रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा
आगरा: राजस्थान में स्थित करौली माता को आगरा की कुलदेवी माना जाता है. बड़ी संख्या में भक्त नवरात्रि के दिनों में अपनी कुलदेवी यानी कि करौली माता के दर्शन के लिए पैदल यात्रा करते हैं. हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम कैला देवी की यात्रा पर निकलता है. इन्हीं सब यात्रियों के लिए आगरा के समाजसेवी अतुल तिवारी ने एक मुहिम की शुरुआत की है .पिछले कई सालों से कैला देवी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए वह निशुल्क बस सेवा मुहैया कराते हैं .इस बार भी अतुल तिवारी भक्तों के लिए 9वीं निःशुल्क बस यात्रा शुरू करने जा रहे है. जिसमे लगभग 30 से ज्यादा बसें कैला देवी के लिए रवाना होंगी. तो अगर आप भी माता कैला देवी के दरबार में माथा टेकने के इच्छुक हैं तो इस अवसर को भुना सकते हैं.
21 मार्च शाम 4:00 बजे रवाना होगी बस
अतुल तिवारी कहते हैं कि माता रानी की कृपा जिस तरह से उन पर बनी हुई है, उनकी वैसी ही कृपा उनके हर भक्तों पर बनी रहे. यात्रा में सहयोग के नाते वह हर साल बस यात्रा का प्रबंध करते हैं. 21 मार्च शाम 4:00 से फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्टार ऑफ ताज से बस रवाना होंगी. जो कोई भी भक्त माता केला देवी के दर्शन करने का इच्छुक है, वह 839391 3646 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यात्रा अगले दिन 22 मार्च शाम को वापसी होगी.
मां के सपने को कर रहे पूरा
अतुल तिवारी कहते हैं कि मां कैलादेवी उनकी कुलदेवी है. हर साल माता के दर्शन के लिए वह पैदल यात्रा करते हैं. आगरा से करौली माता मंदिर की दूरी 200 किलोमीटर है. हजारों भक्त माता रानी के दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं. उनकी माता गीता देवी करौली माता को बेहद मानती हैं. उनका सपना है कि वह हर साल करौली माता की यात्रा करें और भक्तों के लिए कुछ ऐसा काम करें जिससे यात्रा पर जाने वाले भक्तों को कुछ सहूलियत मिले.
माता के सपने को पूरा करते हुए 2013 से लगातार अतुल तिवारी निशुल्क यात्रा का आयोजन करते हैं और यह कारवां धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पिछले साल उन्होंने 28 बसें कैला देवी यात्रा पर निशुल्क रवाना की थी, जो कि अब बढ़ कर 30 से भी ज्यादा हो गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra news today, Bus Services, Hindu Temple, Rajasthan Tourism Department, UP news