रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा
आगरा. एक तरफ सांप्रदायिक हिंसा की खबरें कई जगह से सुनाई देती हैं तो दूसरी तरफ आगरा से सांप्रदायिक सद्भावना की एक मिसाल सामने आ रही है. यह तस्वीर आगरा के सेंट्रल जेल की है. नवरात्रि में जेल के मंदिर में माता रानी के भजन गूंज रहे हैं. हिंदू और मुस्लिम कैदियों ने दोनों धर्मों के बीच बढ़ रही नफरत की खाई को मिटाने का एक शानदार संदेश दिया है. जेल में नवरात्रि और रमज़ान दोनों पर्व उल्लास से मनाए जा रहे हैं और कई मुस्लिम कैदियों ने देवी के 9 दिनों का व्रत भी रखा है.
जेल में मुस्लिम धर्म के कैदी रोज़ा रख रहे हैं और हिन्दू कैदी माता का व्रत. मुस्लिम कैदियों में से कइयों ने माता रानी का 9 दिनों का व्रत रखकर सौहार्द्र का उदाहरण पेश किया है. ये कैदी हर रोज एक साथ मिलकर माता का दरबार सजाते हैं. भजनों पर झूमते हैं, गाते हैं और आपसी भाईचारे की बात करते हैं.
बुधवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हुई है. मंदिरों में पूजा पाठ हो रहा है. आगरा की सेंट्रल जेल में भी 905 बंदियों ने व्रत रखा है. नवरात्र पर पूजा अर्चना के लिए जेल के मंदिर में व्यवस्था की गई है. सुबह पूजा-अर्चना के बाद सुंदर कांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया. जेल के बंदी मंदिर में भजन कर रहे हैं. हिंदुओं के साथ करीब 25 मुस्लिम बंदी भी हैं, जो मंदिर में पूरे मनयोग से भजन कर रहे हैं.
मंदिर में भजन करने वाले मुस्लिम बंदियों में पांच ऐसे भी हैं, जिन्होंने नवरात्र पर व्रत रखा है. बंदी नौशाद ने बताया हिंदू और मुस्लिम जेल में एक साथ रहते हैं. अब सब एक परिवार का रूप हैं. भगवान और अल्लाह एक ही रूप हैं. ऐसे में उन्होंने भी नवरात्र पर व्रत रखा है. मंदिर में पूजा अर्चना की है. इसके अलावा उनके कई हिंदू भाई है, जो उनके साथ रमजान में रोजे रखते हैं. बाकी मुस्लिम कैदियों के साथ मिलकर हिंदू भाई रोजाना रोजा खोलते हैं. जेल में धर्म और जात के नाम पर कोई भिन्नता नहीं है.
जेल में नवरात्र पर आयोजित भजन संध्या में बंदियों के साथ प्रभारी डीआईजी व जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्रा और डिप्टी जेलर आलोक सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने पूजा अर्चना की, इसके बाद भजन भी किए. जेल अधीक्षक ने बताया कि नवरात्र में व्रत रखने वालों के लिए फलाहार की अलग व्यवस्था की गई है. ऐसे बंदियों को दूध, फल व उबले हुए आलू के साथ फलाहार दिया जाएगा. इसी तरह रमजान में रोजे रखने वाले बंदियों के लिए दूध, खजूर की व्यवस्था है.
मिश्रा का कहना है कि मोहब्बत के शहर से इन कैदियों ने हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया है. साथ ही सेंट्रल जेल पहले जैसी नहीं है. अब ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील हो गई है और यहां के कैदी अपने पैरों पर खड़े भी हो रहे हैं.
.
Tags: Agra news, Hindu-Muslim, Navratri, Ramzan
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक