रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा
आगरा. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (Chaitra Shukla Pratipada) यानी हिंदू नव वर्ष के मौके पर बजरंग वाहिनी (Bajrang Vahini) के कार्यकर्ताओं ने विदेशी मेहमानों का आगरा किले (Agra Fort) पर तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर, आरती उतार के स्वागत किया. कार्यकर्ताओ ने हिंदू नववर्ष (Nav Samvatsar) के बारे में विदेशी मेहमानों को बताया. स्वागत-सत्कार पाकर विदेशी सैलानी (Tourists) भारतीय संस्कृति से प्रभावित दिखे.
बजरंग वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज्जू चौहान ने कहा ‘हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का बहुत महत्व है. आज ही के दिन से हिंदू धर्म में सारे कार्य प्रारंभ किए जाते हैं और नव संवत्सर पूरे समाज में घर घर में खुशियां लेकर आता है. चारों तरफ प्रकृति में नयापन होता है हरियाली होती है. किसानों की फसल भी पकड़कर घरों में आती है. चारों तरफ खुशहाली होती है. इसी दिन नवरात्रि प्रारंभ होती है. कई मायनों में नवसंवत हिंदुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.’
प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह गिल ने कहा ‘आज के दिन से ही किसान माता रानी का आशीर्वाद लेकर फसलों की कटाई शुरू करता है और सारे व्यापारी अपने बही खाते बदलते हैं. नए खाते प्रारंभ करते हैं. आज के ही दिन आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार जी का जन्म हुआ था. आज का दिन हिंदू समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’ गिल ने कहा कुछ लोग पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित होकर 1 जनवरी को New Year मनाते हैं. कायदे में हिंदुओं का नया वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही मनाना चाहिए.
.