होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News: दुल्हन की तरह सज गया 'आई लव आगरा' सेल्फी प्वाइंट, देखें वीडियो

Agra News: दुल्हन की तरह सज गया 'आई लव आगरा' सेल्फी प्वाइंट, देखें वीडियो

G20 समिट के तहत आने वाले डेलिगेट्स के स्वागत के लिए फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट आगरा को दुल्हन की तरह सजाया जा रह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा
आगरा : 
G20 समिट के तहत आने वाले डेलिगेट्स के स्वागत के लिए फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. फरवरी के पहले सप्ताह में ही आगरा में G-20 समिट के तहत कई महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही हैं. इसके अलावा आगरा के सेल्फी प्वाइंट पर कई सारे बदलाव किये गए है. यह जगह बेहद खूबसूरत बनाई गई है. इस जगह को चौपाटी के रूप में डिवेलप किया जा रहा है. जहां पर आप एक ही छत के नीचे अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. साथ ही लोकल कलाकारों को मंच देने के लिए यहां पर मल्टीपरपस थिएटर अर्थात बहुउद्देशीय सभागार बनाया गया है. शनिवार रविवार की शाम को कल्चरल कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे लोकल टैलेंट को बढ़ावा मिलेगा.

आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से फतेहाबाद रोड पर 2021 में आई लव आगरा सेल्फी को विकसित किया था. अब इस जगह को बड़े शहरों की तर्ज पर चौपाटी के रूप में बनाया जा रहा है. आप एक ही छत के नीचे अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. इसके साथ ही यह जगह लोगों को बेहद पसंद आ रही है. लोग पार्टी करने घूमने और समय बिताने के लिए इस जगह का रुख कर रहे हैं.

ब्रज की संस्कृति से होंगे रूबरू
20 देशों से आने वाले प्रतिनिधियों को ब्रज की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा. इसके लिए जिस रूट से यह प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा उस रूट पर ब्रज की संस्कृति से जुड़े चित्र उकेरे जा रहे हैं .सुंदर-सुंदर चित्रकारी से जहां ये रास्ते बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. साथ ही ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित कर रहे हैं. जिससे आने वाले डेलीगेट को ब्रज के कल्चर से जुड़ने का मौका मिलेगा. आई लव आगरा पर भी बेहद खूबसूरत चित्रकारी की गई है .जिसमें ब्रज के कल्चर को दर्शाया गया है. साथ ही G-20 लोगों के साथ वसुधैव कुटुंबकम् का लोगो भी लगा हुआ है.

आपके शहर से (आगरा)

Tags: Agara, G20, G20 Summit

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें