होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /आगरा धर्मशाला हादसा: क्षतिग्रस्त मकानों को ढहाने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, पीड़ित शेल्टर होम में शिफ्ट

आगरा धर्मशाला हादसा: क्षतिग्रस्त मकानों को ढहाने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, पीड़ित शेल्टर होम में शिफ्ट

Agra Building Collapse: इससे पहले पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि इस घटना के लिए जो भी दोषी है, उसके खिलाफ मु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा

आगरा. 26 जनवरी को आगरा में हुए धर्मशाला हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए थे. इस पूरी घटना में एक बच्ची की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल भी हुए थे. इस हादसे में क्षतिग्रस्त मकानों को हटाने के लिए सेना का सहारा लिया जा रहा है. साथ ही इस अभियान के लिए आगरा के जिला अधिकारी ने एक कमेटी बनाई है. जिसमें चीफ इंजीनियरिंग ADA, नगर निगम, मेट्रो के अधिकारियों के अलावा सेना के जवानों का सहयोग लिया जा रहा है. जो मकान क्षतिग्रस्त हुए है, उनको को ढहाने की कार्रवाई शुरू करने से पहले इंजीनियर और एक्सपर्ट्स के अलावा सेना के अधिकारियों से राय ली जा रही है.

मिट्टी की भरी बोरियों से होगा बेस तैयार
आगरा के एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बताया है कि क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने से पहले सैकड़ों मिट्टी से भरी बोरियों के द्वारा बेस तैयार किया जाएगा. बेस मजबूत होने के बाद में क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस काम के लिए मेट्रो, आगरा नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आगरा विकास प्राधिकरण के अलावा सेना के अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है. किसी भी जानमाल की हानि ना हो इसके लिए पहले से ही आसपास के 50 से ज्यादा मकानों को खाली करवा लिया गया है. रहने वाले परिवारों को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है.

आपके शहर से (आगरा)

हादसे के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वह आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी. उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया था. इससे पहले पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि इस घटना के लिए जो भी दोषी है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Agra news, Agra Police, Building collapsed news, Indian army, UP news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें