रिपोर्ट :- हरीकान्त शर्मा
आगरा:- 4 मई को अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है.इस दिन की शुरुआत सबसे पहले 1999 में ऑस्ट्रेलिया से की गई थी.इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि फायर फाइटर्स को उनके द्वारा किए गए कामों के लिए सम्मान देना.ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्थित लिंटन में झाड़ियों में आग लगी थी.आग को बुझाने के लिए पांच फायर फाइटर्स गए थे.लेकिन मौसम बिगड़ा विपरीत दिशा में हवा चलने की वजह से आग फैल गई और उस आग में 5 फायर कर्मियों की मौत हो गई.उनके सम्मान में अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है.
तंग गलियों में अब आग पर काबू पाएंगे बाइक फायर फाइटर्स
गर्मी के मौसम में आगरा शहर में आए दिन शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की सूचनाएं मिलती हैं.सूचना पाकर तुरंत फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट अलर्ट मोड में आ जाता है और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाता है.लेकिन आगरा शहर पुराना होने के कारण कई बार यहां पर बेहद तंग गलियों में जब आग लगती है तो फायर डिपार्टमेंट की बड़ी-बड़ी गाड़ियां वहां नहीं पहुंच पाती है.इस समस्या के समाधान के लिए अब फायर डिपार्टमेंट के पास अपनी खुद की फायर फाइटर बाइक हैं जो कि आग बुझाने के उपकरण को लादकर सकरी गलियों में भी आराम से चली जाती हैं जिससे वे आग पर आसानी से काबू पा सकते हैं.
आग से बचने के लिए लोगों को करने चाहिए पहले से इंतजाम
Chief fire officer ए आर शर्मा ने कहा कि अक्सर देखा गया है जब आग लगती है तो उसके पीछे शार्ट सर्किट प्रमुख कारण होता है.ऐसे में आग से बचने के लिए पहले से ही घरों या दफ्तरों में इंतजाम होने चाहिए.इसके साथ ही घरों में, दफ्तरों में, फैक्ट्री में अच्छे किस्म के वायर लगाने चाहिए.जो ज्यादा लोड होने पर भी आराम से लोड उठा सकें औऱ गरम होकर आग ना पकड़े.ओवरलोड की वजह से शॉर्ट सर्किट होता है और हजारों का नुकसान हो जाता है.इस नुकसान से बचने के लिए पहले ही दफ्तरों व घरों में फायर सेफ्टी उपकरण लगाने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |