होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Job Alert: आगरा के किसी भी ब्लॉक से हों कर सकते हैं इन पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई

Job Alert: आगरा के किसी भी ब्लॉक से हों कर सकते हैं इन पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई

प्रतीकात्मक चित्र

प्रतीकात्मक चित्र

Job Conditions: नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस मिलेंगे और 65 वर्ष तक स्थायी नौक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा

आगरा. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की है. आगरा के सभी ब्लॉक लेवल पर एसआईएस सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड न्यू दिल्ली के द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इस भर्ती में सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति होनी है. जिसमें पूर्व सैनिक नौजवान हिस्सा ले सकते हैं. शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में अपना भविष्य बनाने का यह सुनहरा अवसर है.

भर्ती अधिकारी गंगा प्रसाद ने बताया कि भर्ती के लिए सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल व इंटरमीडिएट, लंबाई-167.5 सेमी.और सुरक्षा सुपरवाइजर की लंबाई-170 सेमी. व उम्र-21 से 37 वर्ष, वजन-56 से 90 किग्रा होना चाहिए.

आपके शहर से (आगरा)

मिलेंगी ये सुविधाएं

नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं यथा- पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस, बोनस और 65 वर्ष तक स्थायी नौकरी मिलेगी. प्रशिक्षण के उपरांत, लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुबमीनार दिल्ली, मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लालकिला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मेट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में ड्यूटी दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज 22 मार्च को अछनेरा ब्लॉक, 23 मार्च को फतेहपुर सीकरी ब्लॉक, 24 मार्च को फतेहाबाद ब्लॉक, 25 मार्च जैतपुर कला ब्लॉक, 27 मार्च खदौली ब्लॉक, 28 मार्च खेरागढ़ ब्लॉक/बरौली अहीर ब्लॉक, 29 मार्च सैयां ब्लॉक/अकोला ब्लॉक, 30 मार्च समशाबाद ब्लॉक/ बिचपुरी ब्लॉक, 31 मार्च बाह ब्लॉक/एत्मादपुर ब्लॉक, 1 अप्रैल पिनाहट ब्लॉक/ जगनेर ब्लॉक, में आवेदन जमा कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी आगरा जिले या अन्य जिले का भी हो, किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: 8295891474, 9667571515, 8707068519, 7838282197

Tags: Agra news, Job news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें