होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News: काफी दिलचस्प है 'पनौती चाय वाला' की कहानी, 'बेरोजगारों का लगता है जमावड़ा

Agra News: काफी दिलचस्प है 'पनौती चाय वाला' की कहानी, 'बेरोजगारों का लगता है जमावड़ा

X
Agra

Agra News: घरवालों ने भी दोनों को पनौती कहना शुरू कर दिया और ताने देने लगे.

Agra News: लंबे संघर्ष के बाद अब अभिषेक और रोमिल नौकरी देने वाले बन गए हैं. उनका स्टार्टअप अच्छा चल रहा है. ग्राहकों की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा

आगरा: सर्दी के मौसम में चाय की चर्चा खूब होती है. देश में कई अजीबोगरीब नामों से चाय बेचने वाले सुर्खियों में रहे और अच्छा कारोबार भी कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं दो दोस्तों की दिलचस्प कहानी जिन्होंने ने तमाम असफलताओं के बाद पनौती चाय वाले (Panauti Chai Wala) के नाम से अपना स्टार्टअप शुरू कर इन दिनों चर्चाओं में हैं.

हर काम में लगी पनौती
आगरा ट्रांस यमुना नगर फेस वन के रहने वाले रोमिल शर्मा और अभिषेक राठौर दोनों बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए खूब मेहनत भी की .लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. अभिषेक राठौर ने 2018 में 12वीं की पढ़ाई पूरी की और आईआईटी की कोचिंग करने के लिए कोटा चला गया. तो वहीं रोमिल शर्मा को आर्मी में भर्ती होना था तो वह आर्मी की तैयारी करने में जुट गए. दोनों दोस्तों ने कई साल कड़ी मेहनत के साथ संघर्ष किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जो भी काम करते थे उसमें पनौती लग जाती थी और सारे काम बिगड़ जाते थे. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब इनके घरवालों ने भी दोनों को पनौती कहना शुरू कर दिया और ताने देने लगे.

ऐसे हुई पनौती चाय स्टार्टअप की शुरुआत
पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिषेक दोबारा से आगरा लौटे रोमिल भी उन दिनों खाली थे. दोनों असफल दोस्त इधर-उधर धक्के खा रहे थे. फिर दोनों ने मिलकर 2020 में एक ‘थ्री टू वन’ नाम से यूट्यूब चैनल बनाया. जिसमें कई सारी वीडियो अपलोड की. लेकिन यहां भी पनौती ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. दोनों दोस्त काफी निराश हो गए थे. घर वालों का भी प्रेशर था. ऐसे में दोनों ने अपने दोस्तों से पैसा इकट्ठा करके एक चाय का स्टार्टअप शुरू किया. जिसको नाम इन्होंने अपनी असल जिंदगी की कहानी पर पनौती चाय वाला रख दिया. लेकिन इस काम में ईश्वर ने उनकी सुन ली और पनौती न लगाते हुए उनका स्टार्टअप चल निकला. दो हफ़्ते पहले खुले इस स्टार्टअप पर अब लोगों की अच्छी खासी भीड़ आ रही है और दोनों ठीक ठाक कमा रहे हैं.

लोगों को आ रहा पसंद
लोग पनौती नाम देखते ही दुकान के सामने रुक जाते हैं. पहले लोग हंसते हैं और फिर चाय पीने से पहले पूछते हैं कि आखिर पनौती नाम क्यों रखा ? अभिषेक और रोमिल भी लोगों को चाय पिलाते पिलाते अपनी पनौती नाम रखने की कहानी सुनाते हैं. रोमिल और अभिषेक से जब पूछा गया कि आपने चाय की ही दुकान क्यों खोली? तो उन्होंने बताया कि हमें और कोई डिश बनानी नहीं आती. चाय बनाना आसान लगता है .इसलिए हमने चाय बनाना शुरू किया. अगर कोई फास्ट फूड की शुरुआत करते तो उसके लिए कारीगर रखना पड़ता और जिसको देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे.

अभिषेक और रोमिल बने अब नौकरी देने वाले
लंबे संघर्ष के बाद अब अभिषेक और रोमिल नौकरी देने वाले बन गए हैं. उनका स्टार्टअप अच्छा चल रहा है. ग्राहकों की संख्या रोजाना चाय पीने आ रही है. चाय पर अलग-अलग स्लोगन लिख कर चाय देते है. अलग-अलग तरीकों की चाय ग्राहकों को पिलाई जाती है.सरकारी नौकरी चाय, सोशल मीडिया चाय, बेरोजगार चाय और रिलेशनशिप गोल चाय ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है. रोमिल बताते हैं कि इन नामों से कहीं ना कहीं ग्राहकों में रोचकता बनी रहती है और पसंद भी करते हैं. दोनों दोस्त कहते हैं कि भगवान न करे अब इस काम में भी कभी पनौती लगे.

Tags: Agra news, Education news, Street Food, Tea, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें