Agra Crime News: आरोपी विवेक कंपनी का 1.37 करोड़ कैश लेकर हुआ फरार
आगरा. ताजनगरी आगरा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बैंक में एक करोड़ 37 लाख रुपए जमा कराने की जगह पैसे लेकर फरार हो गया. जब कर्मचारी कंपनी में वापस नहीं आया तो अधिकारियों ने बैंक से जानकारी ली. जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया है.
बता दें कि ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कैश डिलिवरी का काम किया जाता है. आगरा के सुल्तानपुरा क्षेत्र का रहने वाला विवेक लगभग चार साल से इस कंपनी में कार्यरत है. विवेक के द्वारा ही बैंक से कैश लाने व ले जाने का काम किया जाता था. मंगलवार की शाम को कंपनी ने विवेक को 1 करोड़ 37 लाख रुपए थाना रकाबगंज के साई का तकिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने के लिए भेजा था. विवेक के साथ में चार सुरक्षाकर्मी भी थे. कैश और विवेक को बैंक में छोड़ सुरक्षाकर्मी वापस सिकंदरा स्थित कंपनी के कार्यलय आ गए. देर शाम तक विवेक वापस कंपनी में नही आया तो अधिकारियो ने विवेक को फोन किया गया, तो उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था. जिसके बाद कम्पनी के मैनेजर शिशुपाल ने बैंक में जानकारी की. बैंक में जानकारी करने पर बताया गया कि आज कोई कैश जमा नहीं किया गया है.
पुलिस को दी सूचना
हालांकि इस पूरे मामले की सूचना ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर के द्वारा थाना रकाबगंज पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही डीसीपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए और सीसीटीवी खंगाले गए. सीसीटीवी कैमरे में विवेक सारी रकम एक बैग में भरकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि इस संबंध में थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं.
10 टीमों का किया गया गठन
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में करीब 10 टीमों को लगाया गया है. सर्विलांस टीम की मदद भी ली जा रही है. बैंक के अलावा अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है. जल्द ही आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, UP latest news