बच्चों के साथ बैठे असीम अरुण
हरिकांत शर्मा
आगरा. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं समाज कल्याण विभाग असीम अरुण बुधवार को आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने अभ्युदय योजना के द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क आईएएस, पीसीएस कोचिंग का निरीक्षण किया. साथ ही, निरीक्षण के दौरान खामियों को भी नोटिस किया. इस दौरान एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली जिसमें असीम अरुण खुद आईएएस, पीसीएस की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के साथ क्लास में बैठे नजर आए. उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया और उन्हें सफलता का गुरु मंत्र दिया.
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनास फलतापूर्वक कार्य कर रही है. इसमें पिछले बैच में 43 बच्चे सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं, जिसमें 09 एसडीएम, 04 पुलिस उपाधीक्षक तथा बीडीओ, सब रजिस्ट्रार आदि पदों पर हैं. कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने किसी और बेहतर बनाने को अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही, यह भी कहा कि इस योजना के तहत चलने वाली कोचिंग सेंटर को ‘प्रतिभा केंद्र’ के रूप में विकसित करने हेतु योजना पर विभाग काम करे.
जब छात्रों के साथ कोचिंग लेने बैठ गए मंत्री असीम अरुण
मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत आईएएस/पीसीएस की चल रही कोचिंग क्लास का निरीक्षण के दौरान मंत्री असीम अरुण ने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर क्लास ली और पठन-पाठन को परखा. उन्होंने चलने वाली कक्षा, व्यवस्थाओं, टीचर की संख्या, एक दिन में कितने लेक्चर दिए जाते हैं, विभिन्न सुविधाओं के बारे में पूछा.
उन्होंने कोचिंग दे रहे शिक्षक से ऑनलाइन क्लास, बच्चों से फीडबैक लेने हेतु फॉर्म भरवाने, प्रत्येक क्लास के बाद उसका वीडियो देने, एक दिन पूर्व ही पढ़ाए जाने वाले टॉपिक की सूचना जिससे कि छात्र-छात्राएं उसके बारे में जान सकें, रेगुलर टेस्ट लेने तथा पुराने प्रश्न पत्र हल कराने का निर्देश दिया.
.
Tags: Agra news, Coaching class, Up news in hindi, Yogi government
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस
रहाणे की सूजी उंगली देख दर्द से बेहाल हुईं राधिका, मैसेज के जरिए लुटाया प्यार, जज्बे को किया सलाम