आगरा. आगरा के मलपुरा के धनौली में भीषण जलभराव के कारण क्षेत्रीय लोग परेशान है. जलभराव को लेकर क्षेत्रीय लोग कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान जलभराव से मुक्ति की मांग पर नहीं है. आखिर में परेशान होकर धनोली क्षेत्र के लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट न देने का ऐलान कर दिया है.
शुक्रवार की सुबह मलपुरा की जनता ने जलभराव की समस्या से परेशान होकर एक अलग तरह का प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय लोगों के द्वारा अपने अपने घरों के बाहर वोट बहिष्कार और गंदगी से पलायन के लिए पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. पोस्टरों पर लिखा है कि अगर धनोली में विकास नहीं हुआ, तो यहां की जनता 2022 विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेगी. इस इलाके के लोगों ने अपने-अपने घरों पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर भी चिपका रखा है.
क्षेत्रीय लोग जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगा रहे हैं. यहां रहनेवाले चौधरी प्रेम सिंह ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के लिए रोड के दोनों तरफ कोई नाला और नाली नहीं है. जिला मुख्यालय में जाकर आला अधिकारियों से नाला बनवाने की.मांग कई बार की थी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है. आखिर में हम सब अब अपना घर बेचने पर मजबूर हैं. यहां पर जीवनयापन करना बहुत कठिन है. प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई है, सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. लेकिन अभी तक नाला निर्माण की मांग पूरी नहीं की गई है. अगर ऐसा ही रहा तो हम सब लोग मिलकर अपना-अपना घर बेच देंगे और कहीं और चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग चुनावों का भी बहिष्कार करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, UP latest news, Voters