रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा
आगरा. यूपी के आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से बुधवार रात्रि को ताज नगरी फेस टू में स्थित जोनल पार्क चौपाटी पर नवरात्रि रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस गरबा कार्यक्रम में शहर के जानी-मानी समाजसेवी संस्थाओं के लोगों के साथ-साथ आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गॉड विधायक जी एस धर्मेश समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जमकर ठुमके लगाए. इसके अलावा लखनऊ से आए कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. इन कलाकारों के साथ लोग भी देर रात तक डांडिया की मस्ती में झूमते रहे.
आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने भी खूब जमकर डांडिया खेला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से शहर की सांस्कृतिक विरासत से युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. आगरा विकास प्राधिकरण ने चौपाटी को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया है. पर्यटकों के पास आगरा शहर में घूमने के लिए एक नया स्थान है, जो बेहद खूबसूरत है. यहां आपको देश भर के सभी व्यंजनों का स्वाद एक ही छत के नीचे मिल रहा है.
पर्यटन को मिले बढ़ावा
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गॉड ने कहा कि प्राधिकरण का यह प्रयास है कि चौपाटी के माध्यम से इस जगह को सांस्कृतिक, साहित्य एवं सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाए. खूब अच्छे से इसका प्रचार-प्रसार हो. इसलिए हम समय-समय पर इस तरह के अच्छे-अच्छे कार्यक्रम करते रहते हैं. दो दिवसीय नवरात्रि रास गरबा के लिए पार्क को ब्रजमंडल का रूप देते हुए बरसाना, गोवर्धन, वृंदावन, गोकुल नंद गांव, मथुरा में विभाजित किया गया है. बड़ी संख्या में यहां पर शहर के गणमान्य व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग नवरात्रि रास गरबा में डांस करने आये है. बता दें कि 5 करोड रुपए की लागत से आगरा ताज नगरी फेस -2 में चौपाटी और जोनल पार्क तैयार किया गया है. इसे जयपुर के मसाला चौक की तरह डिजाइन किया गया है. इस जगह एक ही छत के नीचे आपको देश विदेश के लजीज व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा.
.
Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, Chaitra Navratri, SP Singh Baghel
PHOTOS: कमरे में सो रहे थे पति-पत्नी, नकाबपोशों ने बांधे हाथ-पैर, 50 लाख की ज्वैलरी-कैश लेकर हो गए फुर्र
PHOTOS: तो नहीं जा पा रहे केदारनाथ धाम? जानें क्या है वजह, रजिस्ट्रेशन के लिए कब तक करना है इंतजार
WTC Final : बैकफुट पर टीम इंडिया, ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 'ब्रेडमैन' का रिकॉर्ड