आगरा में चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली. जब रील लाइफ में नाग-नागिन का डांस करते देखे गए. मामला एत्माउद्दौला इलाके का है. इस नजारे को देखकर वहां पर भारी तदद में भीड़ जुट गई.
बता दें, कि एत्माउद्दौला इलाके में एक नाग-नागिन जंगल से निकलकर रियाशी इलाके में पहुंच गए. जहां दोनों बाहर निकलकर और एक दूसरे से लिपट कर जमकर नाचने लगे. इस तस्वीर को देखकर वहां मौजूद भीड़ विडियो के साथ फोटो क्लिक करने लगे.
वहीं नाग-नागिन का डांस देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बावजूद दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वो एक-दूसरे से लिपटकर झूमते दिखाई दिए. ऐसा करीब 1 घंटे तक चला उसके बाद दोनों वहीं पास में रखी लकड़ी के ढेर में घुस गए.
गांव वालों ने बताया कि आजतक ऐसा नजारा कभी नहीं देखा था. वहीं नाग-नागिन झूमते रहे. गांव वाले इस रूप को भगवान शिव की अराधाना मान रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2017, 09:37 IST