होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Dogs' Catwalk! कुत्तों-बिल्ल्यिों को रैंप पर देख चौंके लोग, क्यूट ड्रेस में पेट्स ने मचाया धमाल! देखें VIDEO

Dogs' Catwalk! कुत्तों-बिल्ल्यिों को रैंप पर देख चौंके लोग, क्यूट ड्रेस में पेट्स ने मचाया धमाल! देखें VIDEO

Agra News : इस शो में लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, बुल मैस्टिफ, ग्रेट डेन, लासा, पोमेरेनियन, गोल्डन रिट्रीवर, अमेरिकन बुली, ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा

    आगरा. किसी एंजेल को गॉगल लगाए देखना लोगों के लिए मनोरंजक रहा तो किसी जिनी को लहंगा पहने हुए देखना..! वेलफेयर सोसाइटी ने आगरा किले के सामने एक अनोखा शो आयोजित किया, जिसमें लोग अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों के साथ रैंप वॉक करते नजर आए. इस विशाल डॉग एंड कैट शो में पेट्स अनूठे परिधानों और लुक में दिखाई दिए तो सबको सुखद आश्चर्य हुआ. इस शो में शामिल हुए लोगों ने अपने पेट्स के साथ अपने भावुक रिश्ते को लेकर न्यूज़18 से मन की बात साझा की.

    इस आयोजन में देशी व विदेशी नस्ल के लगभग 219 कुत्ते शामिल हुए. वहीं, 56 अलग-अलग नस्लों की बिल्लियां भी, जिनमें पर्शियन कैट्स और इंडियन कैट्स ने कलरफुल ड्रेस पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और उनकी धर्मपत्नी मधु बघेल शामिल रहीं.

    आपके शहर से (आगरा)

    एंजेल और जिनी की अनोखी कहानी

    कैट एंड डॉग शो में लोगों ने अपने पेट्स के साथ तो रैंप वॉक किया ही, कुछ पेट्स के साथ मॉडल्स भी कैटवॉक करते दिखे. इसी शो में एंजेल और जिनी नाम के मेल-फ़ीमेल कैट्स का जोड़ा पहुंचा. इनकी ओनर पूजा त्रिपाठी ने बताया एंजेल जब छोटी थी तभी पता चला कि वह बोल और सुन नहीं सकती इसलिए उन्होंने इसे किसी को नहीं दिया और खुद उसकी देखभाल कर रही हैं. एंजल उनके सिरहाने तकिए के पास ही सोती है. डॉक्टर पूजा भी उसे बेहद प्यार करती हैं. पूजा ने यह भी कहा कि जिनी के आने से उनके घर में कई समस्याएं सुलझने लगी थीं इसलिए अपने मेल कैट का नाम उन्होंने जिनी रखा था.

    महंगा शौक है पेट्स को पालना!

    क्षमा तिवारी के पेट का नाम बगीरा है. वह 60 दिन का है. चाइनीज़ ब्रीड के इस पेट के ऊपर सफेद बाल होते हैं, जो देखने में बेहद क्यूट लगता है. यह -30 डिग्री सेल्सियस तक में रह सकता है लेकिन इसकी देखभाल में काफी खर्चा होता है. 1200 किलो तक का रॉयल केनल फूड तो लगता ही है, साथ में इसकी साफ-सफाई व शैंपू पर भी अच्छा खासा खर्च होता है. क्षमा की मानें तो महीने भर के लिए उसका शैंपू ही तकरीबन ₹800 का आता है.

    Tags: Agra news, Dog video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें