आगरा में सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक सिपाही जिसकी ड्यूटी सावन के दौरान लगने वाले मेले के दौरान व्यवस्था संभालने में लगी थी, लेकिन वो ड्यूटी भूलकर शराब के नशे में डीजे पर थिरकता हुआ नजर आ रहा हैं.
बताया जा रहा है कि ये दोनों सिपाही थाना छत्ता के जीवनी मंडी में तैनात है. लेकिन ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि अगर कोई अवांछनीय तत्व मेले में किसी घटना को अंजाम दे दें, तो आखिरकार जिम्मेदार कौन होगा. पुलिस की लापरवाही का यह वीडियो कोई पहला मामला नहीं है.
मामला सामने आने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए है. जहां एक तरफ योगी सरकार कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है. वहीं ये लापरवाह पुलिस कर्मी अपने विभाग का मुखौल सड़क पर उड़ाते चल रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 18, 2017, 14:14 IST