होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News: आलू की बंपर पैदावार से बढ़ी किसानों की टेंशन! कोल्‍ड स्‍टोरेज संचालक मनमाने ढंग से वसूल रहे भाड़ा

Agra News: आलू की बंपर पैदावार से बढ़ी किसानों की टेंशन! कोल्‍ड स्‍टोरेज संचालक मनमाने ढंग से वसूल रहे भाड़ा

Potato Cultivation: यूपी के आगरा में इस बार आलू की बंपर पैदावार से किसान खुश हैं. इस बार 25 लाख टन आलू की पैदा होने की ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-हरिकांत शर्मा

    आगरा. इस साल आगरा जिले में आलू की बंपर पैदावार से किसान खुश हैं. अनुमान के मुताबिक, इस बार जिले में 25 लाख टन आलू की पैदावार होने की उम्मीद है. हालांकि इस बार आलू की अच्‍छी पैदावार ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. दरअसल कोल्ड स्टोर मालिकों द्वारा मनमाने तरीके से किसानों से भंडारण का भाड़ा वसूला जा रहा है.

    यही नहीं, किसानों को आलू भंडारण करने के लिए दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. इस समय कोल्ड स्टोर के सामने लंबी लंबी कतारें लगी हैं, तो कोल्ड स्टोर संचालकों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल भंडारण की दरों में इजाफा कर दिया है. जबकि किसानों को मंडी में इस वक्‍त आलू का अच्छा भाव नहीं मिल रहा है, मजबूरन किसानों को अपना आलू कोल्ड स्टोर में भंडारण के लिए रखना पड़ रहा है. यही वजह है कि अब कोल्ड स्टोरेज के बाहर भीड़ भी ज्यादा है.

    आपके शहर से (आगरा)

    कोल्ड स्टोरेज संचालक मनमाने ढंग से वसूल रहे हैं भाड़ा
    कोल्ड स्टोरेज के मालिक मनमानी तरीके से पर पैकेट के हिसाब से भाड़ा वसूल रहे हैं. इसकी वजह से किसान असमंजस में है कि वह अपना आलू मार्केट में बेचे या कोल्ड स्टोर में रखें. एक किसान ने बताया कि पिछले साल भंडारण की दर 110 पर पैकेट्स (50 किलो) के हिसाब से थी. इस साल दर 120 रुपये कर दी गई है. कई कोल्ड स्टोर संचालक तो इससे भी ऊपर रकम किसानों से वसूल रहे हैं. वहीं, किसानों की शिकायत के बाद उद्यान विभाग ने डीएम के साथ मीटिंग कर कंट्रोल रूम बनाकर नंबर जारी कर दिया गया है. साथ ही किसान किसी भी तरह की समस्या होने पर मोबाइल नंबर 9634616972 पर कॉल कर सकते हैं. जबकि कंट्रोल रूम का प्रभारी देवेश कुमार को बनाया है.

    900 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है आलू
    आलू की पैदावार इस साल अच्छी है, तो वही मंडियों में मन्दी छाई हुई है. आलू का भाव 900 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल (100 किलो) है. जबकि प्रति क्विंटल आलू उगाने में अच्‍छा खासा खर्च आता है. अब ऐसे में किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. हालांकि उद्यान विभाग के उपनिदेशक कौशल कुमार का कहना है कि अभी सभी किसान एक साथ अपनी फसल खोद रहे हैं. यह पीक टाइम होता है. जैसे जैसे भंडारण होगा और आलू का निर्यात बाहर किया जाएगा. भाव किसानों को अच्छा मिलेगा. किसान आलू को कोल्ड स्टोरेज में स्टोर करके रखें, जब भाव अच्छा है तब ही मंडियों में आलू को बेचें.

    Tags: Agra news, Farmers, Potato expensive

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें