आगरा के एक गांव में स्नेक रेस्क्यू के दौरान पाइथन सांप को पकड़ा गया.
रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा
आगरा: थाना बमरौली कटारा के गांव मादरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात तकरीबन 7:30 बजे 3 फुट लंबा अजगर निकल आया. अजगर गांव के ही ग्राम प्रधान दुष्यंत कुमार के घर के पास में बने स्कूल में निकला था. उसको देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्राम प्रधान ने थाना बमरौली कटारा पुलिस और कोबरा एनजीओ को सूचना दी.
सूचना मिलते ही एनजीओ के साथ थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और लगभग आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद पाइथन सांप को पकड़ लिया गया. हालांकि, तीन फुट लंबे अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. बताया जा रहा है कि शिकार करने के लिए यह अजगर खेतों के पास बने इस स्कूल में पहुंच गया था, जहां गांव वालों ने इसे देख लिया. करीब एक घंटे की निगरानी में रखने के बाद से उसे जंगल में छोड़ दिया गया.
सांपों में सबसे शक्तिशाली होता है पाइथन
कोबरा एनजीओ के सदस्य अंशुल दीप शाह ने काफी मशक्कत के बाद पाइथन को पकड़ा. अंशुल बताते हैं कि सांपों की प्रजाति में अजगर सबसे ज्यादा ताकतवर और शक्तिशाली होता है. बताया, जब यह अंडे से निकलता है तभी 2 फुट का होता है. समय के साथ-साथ यह 25 से 30 फुट तक का हो जाता है. इतने बड़े सांप को अचानक देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. हालांकि, ये सांप जहरीला नहीं होता है. लेकिन अगर कोई एक बार इसकी पकड़ में आ गया तो उसका छूटना फिर मुश्किल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Python, Snake Rescue, UP news
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!