अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Tump) के आगरा आगमन (Agra Visit) को लेकर शहर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. एयरपोर्ट (Airport) से ताजमहल (Taj Mahal) के सफर में पड़ने वाले वीवीआईपी मॉल रोड की दीवारों पर जगह-जगह राधे-राधे ट्रंप और जय श्रीकृष्ण ट्रंप लिखा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के चित्र भी दीवारों पर उकेरे गए हैं. ट्रम्प के अभूतपूर्व स्वागत में जुटी ताजनगरी में जबर्दस्त उत्साह के बीच हर दीवार अब राधे-राधे ट्रम्प बोलेगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का ताजनगरी आगरा में सांस्कृतिक अभिनंदन किया जाएगा. प्रदेशभर से तीन हजार कलाकार 24 फरवरी को ट्रम्प के आगमन पर शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे. एयरपोर्ट से ताजमहल तक रास्ते में 16 स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. 500 कलाकर राधा-कृष्ण का स्वरूप धारण करके अद्भुत प्रस्तुति देंगे.
अपनी पत्नी संग ताजमहल का दीदार करने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभिनंदन के लिए ताजनगरी सज-धज कर तैयार हो रही है. ट्रम्प की सुरक्षा टीम ने एयरपोर्ट से ताज तक रास्ते में कुछ स्थानों पर धूल-मिट्टी पर आपत्ति जताई थी. प्रशासन ने सैकड़ों कर्मियों को धूल-मिट्टी हटाने के काम में लगा दिया है. जितने भी बोर्ड लगे हैं, सभी की सफाई कर उन्हें चमकाया जा रहा है. रोड जरा सा भी ऊंची-नीची होने पर उसे फिर से बनाया जा रहा है. ट्रम्प के स्वागत में सुंदरता के शिखर की ओर ताजनगरी बढ़ चली है.
उधर, ताजमहल में ट्रंप के स्वागत को लेकर मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों को पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कोशिश है कि कब्र पर एक भी दाग न दिखे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दोनों कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर गंदगी और दाग मिटाने का काम शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि रविवार (22 फरवरी) तक ताज में मडपैक और केमिकल ट्रीटमेंट के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे. बता दें कि ताजमहल बनने के बाद पिछले 368 साल में यह पहला मौका है जब एएसआई ने कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर मडपैक ट्रीटमेंट से सफाई कार्य शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक इन कब्रों के ऊपर लगे फानूस को भी उतारकर चमकाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2020, 14:38 IST