होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News: प्रभु श्रीराम से मिल रही कलाकारों को पहचान, रामायण कॉन्क्लेव में झूमे लोग 

Agra News: प्रभु श्रीराम से मिल रही कलाकारों को पहचान, रामायण कॉन्क्लेव में झूमे लोग 

X
प्रस्तुति

प्रस्तुति देती चैतन्य मंगला.

आगरा का सूर सदन ऑडिटोरियम हॉल उस वक्त राममय नजर आया, जब उनके जीवन से जुड़े हुए प्रसंगों और नृत्य नाटिका, भजनों के माध्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा

आगरा. आगरा के सूर सदन ऑडिटोरियम हॉल में कलाकारों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से जुड़े हुए प्रसंगों और नृत्य नाटिका, भजनों के माध्यम से प्रस्तुति दी. उत्तर प्रदेश पर्यटन संस्कृति विभाग की ओर से जन जन के राम रामायण कॉन्क्लेव आयोजित कराया गया था. इस कार्यक्रम में कई सुंदर प्रस्तुति हुई. बड़ोदरा से आए चेतन मंगला की कत्थक प्रस्तुति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. चैतन्य मंगला ने सबसे पहले श्री रामचंद्र कृपालु भजमन से श्री राम की वंदना की. उन्होंने भगवान राम की बाल अवस्था कथक नृत्य के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत की. जिसके बाद पूरा ऑडिटोरियम राममय हो गया.

आपके शहर से (आगरा)

जन-जन में बसते हैं प्रभु श्री राम

कार्यक्रम की शुरुआत आगरा की जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने की. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम, सीता के राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघन के राम, हम सब के राम हैं. आज यह संध्या प्रभु के भजन व नृत्य नाटिका से हम सब को आशीर्वाद देने के लिए आयोजित की गई. इसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग का आभार व धन्यवाद प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रभु राम राज्य की परिकल्पना है, वो प्रभु के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पूर्ण की जा रही है.

उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई का उद्धृण देते हुए कहा कि ‘दैहिक दैविक भौतिक तापा, राम राज्य काहु नहि व्यापा’ यह परिकल्पना साकार हो रही है. हमारे धार्मिक स्थल अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. काशी में विश्वनाथ कारिडोर, उज्जैन में महाकाल व केदारनाथ का कायाकल्प हो रहा है.

प्रभु श्री राम के जरिए मिल रही है कलाकारों को पहचान

बनारस घराने से ताल्लुक रखने वाली चैतन्य मंगला की प्रस्तुति लोगों को खूब पसंद आई. चेतन मंगला कहती हैं कि भगवान प्रभु श्रीराम की वजह से उन्हें और उन जैसे कलाकारों को खूब पहचान मिल रही है. प्रदेश सरकार प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इन मंचों पर कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए बुलाया जाता है. हमारा सौभाग्य है कि हम प्रभु श्रीराम के चरित्र को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं. इससे हमें भी पहचान मिलती है.

Tags: Agra news, Latest hindi news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें