रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा: लखनऊ के बाद गुरुवार को आगरा में तड़के सुबह दुःखद घटना घटित हुई. सिटी स्टेशन रोड घटिया पर धर्मशाला के लिए बेसमेंट की खुदाई बिना मानकों के हो रही थी. खुदाई ज्यादा होने की वजह से धर्मशाला के आसपास बने आधा दर्जन से ज्यादा मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर पड़े. इस पूरी घटना में तीन से चार व्यक्ति बुरी तरीके से घायल हुए हैं, वहीं इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह अपनी गर्दन बचाने में जुटे हुए है . आनन-फानन में घटना के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने 3 दिन पीछे की डेट का नोटिस तैयार कर इस घटना के मुख्य आरोपी राजू मेहरा की जगह फुल्लट्टी के रहने वाले राजू मेहरा को जबरन नोटिस थमा दिया. जबकि इस पूरी घटना का आरोपी राजू मेहरा उर्फ गौतम मेहरा अभी तक कानून के शिकंजे से बाहर है.
प्रशासन की कार्यवाही से आक्रोशित हैं लोग
जिस दूसरे राजू मेहरा को यह नोटिस दिया है उनका साफ तौर से कहना है कि प्रशासन इस मामले को लेकर कितना गंभीर है. ये अधिकारियों की कार्यशैली से देखा जा सकता है. जिस मुख्य आरोपी राजू मेहरा उर्फ गौतम मेहरा को नोटिस देना चाहिए था. उसे दिया ही नही. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी सरकारी दफ्तर बंद है. वहीं प्राधिकरण के अधिकारी आज आनन-फानन में 3 दिन पीछे की तारीख़ का नोटिस थमा रहे है. इसका क्या मतलब समझा जाए? इस नोटिस में लिखा है कि 1000 वर्ग गज पर पूर्व निर्मित धर्मशाला को गिराते हुए, बेसमेंट खुदाई का कार्य किया जा रहा है.
इसे लेकर कोई स्वीकृति नहीं दिखाई गई. तत्काल खुदाई बंद कर दें, अन्यथा 1250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा. इसके अलावा आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से एक और नोटिस राजू मेहरा उर्फ गौतम को जारी हुआ है. जिसमें बेसमेंट की खुदाई की स्वीकृति ना दिखाने पर 3 फरवरी तक तलब करने के आदेश है. यह दोनों नोटिस आज शाम को 5:00 बजे के आसपास दूसरे राजू मेहरा को थमाए गए हैं. दोनों ही नोटिस न्यूज़ 18 लोकल के पास हैं. जिस पर तारीख आज से 3 दिन पीछे की अंकित है. इस सब से जाहिर होता है कि अब आगरा विकास प्राधिकरण की गर्दन इस घटना में फंस गयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra Police, Building collapsed news, CM Yogi, UP news, Yogi government