होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Rose Day Special: महबूब नहीं मां है गुलाब की हकदार... आगरा की ये दो बहनें ऐसे मनाती हैं रोज डे

Rose Day Special: महबूब नहीं मां है गुलाब की हकदार... आगरा की ये दो बहनें ऐसे मनाती हैं रोज डे

Valentine Week : वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है लेकिन 7 फरवरी से पूरे हफ्ते हर दिन एक खास ढंग से सेलिब्रेट किए जाने का चलन ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा

    आगरा. फरवरी के महीने को मोहब्बत का महीना कहा जाता है. फरवरी माह के दूसरे हफ्ते से वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो जाता है. इस वीक का हर दिन खास होता है. आज 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है. अपने प्रेमी या प्रेमिका को गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार किया जाता हैं. लेकिन आगरा में एक ऐसा परिवार है, जहां पिछले 5 साल से अपने किसी महबूब को नहीं बल्कि मां को गुलाब देकर रोज डे मनाया जाता है. शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक के रहने वाले रूबी खान और मोना सोनी दोनों पेशे से मॉडल हैं. हर साल रोज डे पर अपनी मां को गुलाब का फूल देकर रोज डे मनाते हैं.

    शास्त्रीपुरम की रहने वाली पेशे से मॉडल रूमी खान बताती हैं कि वह पिछले 5 सालों से हर रोज डे के मौके पर अपनी मां को एक गुलाब का फूल देती हैं. ‘मेरी मां ही मेरे लिए सब कुछ हैं. मेरी पहली दोस्त हैं इसलिए मैं हर वैलेंटाइन डे वीक में रोज डे के मौके पर उन्हें ही गुलाब का फूल देती हूं.’

    आपके शहर से (आगरा)

    मां-बाप का ही खयाल नहीं रखा तो क्या फायदा!

    वहीं सोना मोनी का कहना है ‘मैंने ऐसे बहुत से लोग देखे हैं, जो बाहर तो कई लोगों से प्यार के दावे करते हैं पर लेकिन अपने मां-बाप से ही प्यार नहीं करते, उनका ख्याल नहीं रखते. मेरी मां मेरे लिए सब कुछ हैं. मैं मां से प्यार के इजहार को महत्व देती हूं.’ मोनी ने भी रूमी के तरह कहा ‘मेरी मां मेरी पहली दोस्त हैं. मेरे लिए सब कुछ हैं इसलिए मैं हर बार रोज डे पर अपनी मां को गुलाब देकर यह बताती हूं कि उनसे कितना प्यार करती हूं.’

    Tags: Agra news, Valentine week

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें