उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में हरीपर्वत स्थिति एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में तीमारदारों और हॉस्पिटल स्टॉफ के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. पूरा अस्पताल ही जंग का मैदान बन गया. यहां एक मरीज की मौत की अफवाह के बाद हॉस्पिटल में लोगों ने जमकर मारपीट की है. इस पूरे बवाल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने महिला स्टॉफ को भी नहीं बख्शा, उसे भी मारा पीटा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुस्साई भीड़ किस तरह से हॉस्पिटल स्टॉफ के रोकने के बावजूद तोड़फोड़ कर रही है. अस्पताल के दरवाजे और अन्य सामानों को बुरी तरह तोड़ दिया गया है. इस दौरान एक महिला स्टाफ ने जब विरेध किया तो उसे भी लड़कों ने मिलकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हरी पर्वत थाना क्षेत्र में एक लोटस हॉस्पिटल है. यहां एक इरफान नाम का व्यक्ति एडमिट है, उसे सेप्टीसीमिया हुआ है. किसी ने अफवाह उड़ाई कि उसकी मृत्यु हो गई है. इसके बाद कुछ लोगों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपिटाई की है. एक व्यक्ति को रॉड से भी मारा है. नर्सेस के साथ भी मारपीट की गई है. इस संबंध में थाना हरी पर्वत में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जो भी इस केस में वांछित हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उधर दूसरी तरफ आगरा को आक्सीजन संकट पर बड़ी राहत मिली है. यहां पहली बार मथुरा रिफाइनरी से आक्सीजन टैंकर आया है. उपाध्याय, सिनर्जी, रवि, पुष्पांजलि, रामरघु, जीआर, रश्मि हॉस्पिटल में लिक्विड आक्सीजन भरी जाएगी. यहां प्रशासन युद्ध स्तर पर सांसों का संकट दूर करने की बड़ी कोशिश कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 14:00 IST