रिपोर्ट :हरिकांत शर्मा
आगरा. लखनऊ के बाद अब आगरा में बड़ी घटना सामने आई है. थाना हरीपर्वत इलाके के घटिया में सिटी स्टेशन रोड पर गुरुवार की सुबह तड़के बेसमेंट की खुदाई के दौरान कई मकान गिर गए. हादसा धर्मशाला में निर्माण कार्य के दौरान हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों के दबे होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि चार लोगों को करीब आधा घंटे के कड़े प्रयास के बाद बाहर निकाल लिया गया है. मलबे में दबी चार वर्षीय बालिका गिन्ना की इलाज के दौरान मौत हो गई.
क्या है घटना का कारण
स्थानीय निवासियों की मानें तो घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है. सिटी स्टेशन रोड पर दुकानों के बीच में राय बहादुर विशंभर नाथ धर्मशाला है. वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है. बस्ती के लोगों ने बताया कि धर्मशाला के सामने मुख्य रोड पर दस फीट गहरे बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी. बेसमेंट की खुदाई का धर्मशाला के पीछे बने मकान में रहने वालें लोगों ने विरोध भी किया किया था. उन्हें अपने पुराने मकानों के गिरने की आशंका थी. सुबह करीब साढ़े सात बजे धर्मशाला के पीछे बने कई मकान गिर गए. प्रभावित लोगों का कहना था कि बेसमेंट की खुदाई के चलते उनके मकानों की नींव दरक गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Uttar Pradesh News Hindi