आगरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 9 लड़कियों को बरामद किया है. हालांकि इस रैकेट का मुख्य सरगना और दलाल मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना छत्ता इलाके में कश्मीरी बाज़ार में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिसके बाद आज पुलिस ने दबिश दी और देह व्यापर के धंधे में लिप्त 9 लड़कियों को बरामद किया. इनमें से तीन जबरदस्ती देह व्यापर में धकेला गाय था जबकि अन्य अपनी मर्ज़ी से धंधा कर रहीं थीं.
फिलहाल पुलिस इस रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है. रैकेट चलने वाले के तार आगरा से बाहर भी जुड़े हैं. लिहाजा उन लोगों पर भी नज़र रखी जा रही है जो इन लड़कियों को इस धंधे में धकेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2017, 13:41 IST