आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को डाॅक्टरों की लापरवाही सामने आया. जब डॉक्टरों ने जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस मौत की सूचना लेकर मृतक के घर पहुंची. जबकि युवक घर में जिंदा मौजूद था.
बता दें, कि शाहगंज के रहने वाले कुश चौरसियां नाम का ये व्यक्ति की सांप काटने के बाद हालत बिगड़ गई थी. जिसे दो दिनों पहले इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज गया था. दो घंटे के बाद युवक वापस घर लौट गया. इसी बीच आज पुलिस मौत का परवाना लेकर जिंदा व्यक्ति के घर पहुंच गई.
मामला सामने आने के बाद परिजनों ने डाॅक्टर की शिकायत मेडिकल कालेज और पुलिस से की हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 19, 2017, 13:43 IST