होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra news :आगरा घूमने आई स्पेन की महिला पर्यटक का टैक्सी में छूटा पर्स, जानिए कैसे मिला वापस

Agra news :आगरा घूमने आई स्पेन की महिला पर्यटक का टैक्सी में छूटा पर्स, जानिए कैसे मिला वापस

आगरा में जीआरपी और ऑटो चालक की मेहनत से स्पेन की रहने वाली एलेक्जेंड्रा का खोया पर्स मिल गया .आगरा में स्पेन की रहने वा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट :हरिकांत शर्मा

आगरा :आगरा में स्पेन की रहने वाली एलजेंड्रा तेरह लोगों के ग्रुप के साथ दिल्ली से ताजमहल का दीदार करने आई थीं. इस दौरान उन्होंने आगरा कैंट से टैक्सी ली और उस टैक्सी में अपना वॉलेट भूल गईं. जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो वह वापस स्टेशन आई और जीआरपी को सूचना दी.
जीआरपी ने टैक्सी का नंबर ट्रेस कर उसे तलाशना शुरू कर दिया. इसके बाद टैक्सी चालक महेश उपाध्याय को जीआरपी ने कॉल कर स्टेशन पर बुला लिया और गाड़ी चेक की. इस दौरान टैक्सी की सीट के नीचे महिला का पर्स बरामद हुआ. जिसकी जानकारी टैक्सी चालक को भी नहीं थी.
महिला ने पत्र लिख कर दिया धन्यवाद :
टैक्सी चालक और जीआरपी ने विदेशी महिला पर्यटक को उसका बैग वापस कर दिया। जिसमें कुछ डॉलर, पासपोर्ट, वीजा और जरूरी कागजात रखे थे. बैग वापस पाकर महिला काफी खुश हुई. उन्होंने जीआरपी व टैक्सी चालक का धन्यवाद किया. जिसके लिए विदेशी महिला पर्यटक ने एक धन्यवाद पत्र भी लिख कर दिया

आपके शहर से (आगरा)

Tags: Agra news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें