होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News: आगरा कमिश्नर ने ताज नेचर पार्क पर दिखाई ग्रीन बस को हरी झंडी, आगरा-फतेहपुर सीकरी के बीच शुरू हुआ नया कॉरिडोर

Agra News: आगरा कमिश्नर ने ताज नेचर पार्क पर दिखाई ग्रीन बस को हरी झंडी, आगरा-फतेहपुर सीकरी के बीच शुरू हुआ नया कॉरिडोर

आगरा के कमिश्नर अमित कुमार (IAS) ने ताजमहल के पूर्वी गेट पर नेचर वाक पार्क (Nature Walk Park) पर ग्रीन बस (Green Bus) को हरी झंडी दिखाई.

आगरा के कमिश्नर अमित कुमार (IAS) ने ताजमहल के पूर्वी गेट पर नेचर वाक पार्क (Nature Walk Park) पर ग्रीन बस (Green Bus) को हरी झंडी दिखाई.

Agra Green Bus Corridor: आगरा के कमिश्नर अमित कुमार (IAS) ने ताजमहल के पूर्वी गेट पर नेचर वाक पार्क (Nature Walk Park) ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए भारत हमेशा दुनिया के सामने पेश करता रहा उदाहरण 
बुलंद दरवाजा और चिश्ती के दरगाह तक जाने का ग्रीन बस का किराया केवल 750 रुपये 
फतेहपुर सीकरी में हजरत सलीम चिश्ती के दरगाह तक ग्रीन कॉरिडोर बनकर तैयार

आगरा/फतेहपुर सीकरी. ताज नगरी आगरा के लिए शनिवार का दिन पर्यावरण (Environment) सरंक्षण की दिशा में ऐतिहासिक बन गया. आगरा के कमिश्नर अमित कुमार (IAS) ने ताजमहल (Taj Mahal) के पूर्वी गेट पर नेचर वाक पार्क (Nature Walk Park) पर ग्रीन बस (Green Bus) को हरी झंडी दिखाई. पर्यटकों की विशेष सुविधाओं से लैस यह बस प्रतिदिन ताजमहल (Taj Mahal) और फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) में हजरत सलीम चिश्ती के दरगाह तक आना-जाना करेगी.

आगरा के कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि पर्यावरण की दिशा में और पर्यटन (Tourism) के लिए यह बेहतर शुरुआत है. इसके लिए हज़रत सलीम चिश्ती फाउंडेशन के अरशद फरीदी और दीपक शर्मा बधाई के पात्र हैं. इस नेक कार्य में प्रशासन का पूरा सहयोग बना रहेगा. कर्टेन रेजर के रूप में इस ग्रीन बस में 20 लोग सवार थे.

फतेहपुर सीकरी पहुंचने पर सभी यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. सभी यात्रियों ने हज़रत सलीम चिश्ती फाउंडेशन के सचिव अरशद फरीदी के साथ दरगाह पर चादर चढ़ाई और पर्यावरण सरंक्षण के इस पहल की कामयाबी के लिए दुआ मांगी.

आपके शहर से (आगरा)

Taj Mahal: चांदनी रात में आप भी ‘ताजमहल’ का कर सकते हैं दीदार, जानें टिकट की कीमत और नियम

फाउंडेशन के सचिव अरशद फरीदी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल आगरा और फतेहपुर सीकरी के बीच पर्यटकों के लिए एक नई शुरुआत हमने प्रधानमंत्री मोदी जी के नीतियों के तहत किया है. पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए भारत हमेशा ही पूरी दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत करता रहा है.

वैश्विक मंचों पर एक नहीं, कई बार भारत सरकार की ओर से इसको लेकर प्रतिबद्धता दोहराई गई है. इस वर्ष भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्धता दोहराते रहे हैं. ताजमहल से लेकर फतेहपुर सीकरी में हजरत सलीम चिश्ती के दरगाह तक ग्रीन कॉरिडोर बनकर तैयार है. यहां पर्यटकों के लिए बैटरी चालित और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इसके पीछे मंशा केवल एक है कि हम और आप अपने पर्यावरण का संरक्षण करें. पर्यावरण हितैषी बनें.

हज़रत सलीम चिश्ती फाउंडेशन के दीपक शर्मा ने बताया कि शुरुआती चरण में आगरा के ताजमहल से फतेहपुर में बुलंद दरवाजा और चिश्ती के दरगाह तक जाने का ग्रीन बस का किराया केवल 750 रुपये है. विदेशी मुद्रा के रूप में पर्यटकों को लेकर 15 अमेरिकी डॉलर देने होंगे. इसमें आने जाने का किराया और दोपहर का बेहतरीन भोजन शामिल है.

ग्रीन कॉरिडोर पर पहली ट्रिप में एडवोकेट, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता सहित पर्यटक शामिल थे. दिल्ली की पत्रकार दीप्ति अंगरीश, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट फरज़ात सिद्दीकी, देहरादून से शिखा, उत्तराखंड से उद्यमी रूपेश कुमार, जर्मन से आई लारा डिसूजा सहित कई लोग उपस्थित रहे. सभी ने इस प्रयास और व्यवस्था की सराहना की.

Tags: Agra news, Agra taj mahal, Taj mahal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें