होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /इस महीने रात में 28 दिन तक खुलता है ताजमहल, सिर्फ अगरा वासियों को जानें की इजाजत! जानिए क्यों?

इस महीने रात में 28 दिन तक खुलता है ताजमहल, सिर्फ अगरा वासियों को जानें की इजाजत! जानिए क्यों?

 साल का एक महीना ऐसा भी आता है, जब 28 दिन तक ताजमहल रात में भी खुलता है.

साल का एक महीना ऐसा भी आता है, जब 28 दिन तक ताजमहल रात में भी खुलता है.

Taj Mahal Night Entry: रात में ताजमहल के अंदर सिर्फ आगरा के ही लोग जा सकते है. और जब रात में क्षेत्रिय लोग ताज महल के ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

साल में एक महीना ऐसा भी आता है, जब ताजमहल पूरे 28 दिन तक रात में भी खुलता है
जब रात में क्षेत्रिय लोग ताजमहल के अंदर जाते हैं, तो उनसे कोई भी टिकट नहीं लिया जाता

आगरा. मोहब्बत की अनमोल धरोहर ताजमहल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. वहीं बहुत से लोग इसे रात में भी देखना चाहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि साल में एक महीना ऐसा भी आता है, जब ताजमहल पूरे 28 दिन तक रात में भी खुलता है. लेकिन प्रवेश सिर्फ आगरा के ही लोगों को मिलता है. और जब रात में क्षेत्रिय लोग ताजमहल के अंदर जाते हैं, तो उनसे कोई भी टिकट नहीं लिया जाता.

दरअसल, एएसआई और सीआरपीएफ के अधिकारी रात में ताजमहल के अंदर जाने वाले लोगों का सिर्फ आधार कार्ड या फिर आईडी कार्ड चेक करते है. जिसके बाद इनको एंट्री दे दी जाती है. कोई अन्य देसी या विदेशी रात में ताजमहल के अंदर जाना चाहे तो वह नहीं जा सकता हैं. रमजान के पवित्र महीने में मोहब्बत की निशानी ताजमहल को 28 दिन तक रात में खोला जाता है. ताजमहल के अंदर जो मस्जिद है, उस मस्जिद में रमजान के महीने में 28 दिन की तरावीह की नमाज अदा की जाती है. यह नमाज सिर्फ आगरा के लोग ही अदा कर सकते है. यह मस्जिद ताजमहल के बिल्कुल बराबर से तामीर करवाई गई थी. हालांकि लोगों की चाह होती है कि वह भी रात में ताजमहल का दीदार पास से कर सकें, इसको ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोग तरावीह की नमाज ताजमहल में पड़ना पसंद करते है. इस दौरान नमाजियों से कोई टिकट भी नहीं लिया जाता है.

हम हिंदू है इसलिए नहीं मिल रहा हॉस्टल… AMU के छात्रों ने भेदभाव का लगाया आरोप… MHRD को लिखा पत्र

आपके शहर से (आगरा)

लोकल व्यक्ति को ही दी जाती है एंट्री

रात के समय में जो लोग ताजमहल में तरावीह की नमाज अदा करने जाते है, उनकी चेकिंग भी पूरी तरह से की जाती है. सबसे पहले एंट्री गेट पर सभी के आधार कार्ड या फिर कोई भी अन्य आईडी प्रूफ चेक किया जाता है, उसमे पता देखा जाता है. उसके बाद एक रजिस्टर में उसकी एंट्री की जाती हैं, फिर पास बनाया जाता है, अगर वह आगरा का ही रहने वाला व्यक्ति है तो उसको एंट्री दी जाएगी, अगर कोई अन्य जिले का है तो उसको वापस कर दिया जाता है.

नमाज खत्म होने के तुरंत बाद नमाजियों को ताज से बाहर कर दिया जाता है
पूरे महीने तरावीह की नमाज एएसआई के अधिकारियों और सीआईएसएफ के जवानों की निगरानी में होती है. इस दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजामात किए जाते है. हालांकि रात में ताज के साए में कुछ नमाजी फोटो खिंचवाते भी नजर आते है, लेकिन नमाज अदा होने के तुरंत बाद ही सभी नमाजियों को ताज महल से बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हो जाता है.

पुराने समय से चली आ रही परंपरा 
ताज महल उर्स कमेटी के अध्यक्ष ताहिर उद्दीन ताहिर कहते है कि ताज महल की मस्जिद में अभी से तरावीह की नमाज अदा नहीं की जा रही हैं. बहुत पुराने समय से ताज महल की मस्जिद में तरावीह की नमाज होती है. तरावीह की नमाज रात आठ बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक समाप्त हो जाती है. आगरा के नमाजी तरावीह की नमाज अदा करने के लिए ताजमहल में आते है. हालांकि जिस दिन ताज महल के अंदर तरावीह की नमाज का आखरी दिन होता है, उस दिन नमाजियों की संख्या बड़ जाती है.

सुरक्षा के होते है कड़े बंदोबस्त
ताजमहल  दुनिया के सात अजूबे में शामिल हैं. इसी को ध्यान के रखते हुए इन दिनों में ताज महल की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी जाती है. ताज के अंदर जगह-जगह पर सीआईएसएफ के जवानों के साथ ही एएसआई के अधिकारी भी पहरा देते है, और जैसे ही नमाज समाप्त होती है, तभी सभी नमाजियों को ताज महल से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया जाता है.

28वें रमजान को पूरी होती है तरावीह की नमाज
आपको बता दे कि रमजान का पूरा एक महीना पवित्र माना जाता है. जब तक ईद का चांद नहीं दिखता तब तक रमजान का महीना चलता हैं. इस महीने के आखिर में 28वें दिन ताजमहल की मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हो जाती है. उसके बाद फिर रात ताजमहल नहीं खोला जाता है.

Tags: Agra news, Agra taj mahal, Ramadan, Taj mahal, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें