होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News : यहां लिफ्ट में फंस गए एक ही परिवार के तीन सदस्य, मच गई चीख पुकार..

Agra News : यहां लिफ्ट में फंस गए एक ही परिवार के तीन सदस्य, मच गई चीख पुकार..

X
लिफ्ट

लिफ्ट से बाहर निकालते लोग

आगरा के जिला अस्पताल की लिफ्ट में एक ही परिवार के तीन सदस्य लिफ्ट में फंसने गए. इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई .

रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा

आगरा. आगरा के जिला अस्पताल की लिफ्ट में एक ही परिवार के तीन सदस्य लिफ्ट में फंसने गए. इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. चीख-पुकार के बाद मौजूद लोगों ने लोहे की रॉड से लिफ्ट का दरवाजा खोला. घटना सुबह तकरीबन 9:30 बजे की बताई जा रही है.

दरअसल, दवा लेने आए जिला अस्पताल में एक ही परिवार के 3 मरीज लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट नंबर एक का दरवाजा फस गया. लिफ्ट के अंदर मौजूद लोगों ने जब लिफ्ट का दरवाजा खुलता नहीं देखा तो चीख-पुकार मचाना शुरू कर दी. आवाज सुनकर मौके पर उपस्थित लोगों ने लोहे की रॉड से लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर तीनों लोगों को बाहर निकाल. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपके शहर से (आगरा)

डिप्टी बृजेश पाठक पहुंचे जिला अस्पताल

यह घटना उसी दिन की है जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा आगरा के लिए प्रस्तावित था. नेशनल चैंबर कॉमर्स के कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लिफ्ट का मेंटेनेंस करने वाली कंपनी को नोटिस दिया गया है सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर और अच्छा इलाज सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

नहीं हुआ जान माल का नुकसान

जिला अस्पताल की सीएमएस अनीता शर्मा ने बताया कि लिफ्ट को गलत तरीके से ऑपरेट किया गया जिसकी वजह से लोग लिफ्ट में फंसे टेक्निकल दिक्कत थी. सही होने में वक्त लगेगा हालांकि अच्छी बात रही कि इस घटना में किसी के हाथ होने की खबर नहीं है. टेक्नीशियन को बता दिया गया है जल्द ही लिफ्ट दुरुस्त कर दी जाएगी.

Tags: Agra news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें