मौके पर ट्रक
रिपोर्ट : हरि कांत शर्मा
आगरा. आगरा में मंगलवार सुबह एक ट्रेलर ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. शव ट्रेलर ट्रक के पहिये में फंस गया था. छत-विक्षत शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह हादसा आगरा में थाना सिकंदरा स्थित आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हुआ. यहां मथुरा की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना सुबह 10 के आसपास की है. आधा ट्रेलर युवक के ऊपर से गुजर गया. इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. शव ट्रेलर के पहिये में फंस गया था. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पहिये में फंसे शव को निकाला. शव के कई हिस्से सड़क से चिपक गए थे. इस हादसे को देखकर हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगने से लंबा जाम लग गया. इस हादसे के फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
इस दुर्घटना के बाद सिकंदरा थाना के प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि स्कूटी सवार की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. वह कहां जा रहा था और कहां का निवासी है, यह जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी है. फिलहाल स्कूटी नंबर से ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया हैं. वहीं हाइवे पर लगा जाम भी खुलवा दिया गया है.
स्कूटी सवार के ट्रेलर की चपेट में आने के बाद भीड़ देख ट्रेलर चालक फरार हो गया.लोगों ने कई दूर तक ट्रेलर चालक का पीछा भी किया , लेकिन ट्रेलर चालक हाथ नही आया .सिकंदरा पुलिस ने ट्रेलर ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी हैं. वहीं आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस जुट गई है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं. उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra Police, Road accident
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!