हादसे की जानकारी होने के बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
कामिर कुरेशी
आगरा. ताजनगरी आगरा में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) मंच से अपना उद्बोधन दे रहे थे, तभी तूफान आया और बिजली गुल हो गई. इस बीच कुछ लाइटें गिर गईं, जिससे 4 लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ताज नगरी आगरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भीम नगरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. ताजनगरी में आंबेडकर जयंती काफी धूमधाम से मनायी जाती है. भीमनगरी का उद्घाटन करने के बाद मंच पर जब वह अपना संबोधन दे रहे थे. उसी बीच अचानक से मौसम बदला, तेज हवा के साथ आंधी आई और बारिश होने लगी. लाइट भी चली गई और ऐसे में मंच के बराबर में ही लगा लाइट का बड़ा स्टैंड मंच के उपर गिर पड़ा. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल तो बाल-बाल बच गए. लेकिन कई लोग उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमे नगला पद्मा के पूर्व प्रधान राजू प्रधान, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश व अन्य तीन लोग घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान पूर्व प्रधान राजू प्रधान की मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. हादसे की जानकारी होने के बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीडीओ ए मणिकानंदन, एसीएम दीप्ति यादव, एसपी सिटी विकास यादव, एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता के साथ ही शहर के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. वहीं इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण 16 और 17 अप्रैल को ताज सिटी आगरा में रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra taj mahal, Ambedkar Jayanti, CM Yogi, Union Minister Arjun Ram Meghwal, UP news, Yogi government