कामिर कुरैशी
आगरा. शनिवार को भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) के दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेश में भाग लेने के लिए के केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) आगरा पहुंचे. इस दौरान मेघवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के गांव बटेश्वर में संग्रहालय बनाने की बात कही है.
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर कहा कि अटल जी को देश कभी भुला नहीं सकता है. अटल जी देश का गौरव थे, उनकी कमी हमेशा इस देश को खलेगी. जल्द ही उनके गांव बटेश्वर में संग्रहालय बनाया जाएगा.
मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ रहा देश
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इकोनॉमी बढ़ाने का काम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है. पहले जापान को टेक्नॉलजी की दुनिया का बादशाह कहा जाता था, लेकिन अब हम भी जापान को टक्कर दे रहे हैं. आधुनिकता के क्षेत्र में भारत अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करेगा. उन्होंने कहा कि योगी की किताब योगी कथा मर्थ में साफ लिखा गया है कि भारतीय ज्ञान परम्परा श्रेष्ठ परंपरा है.
दूसरे देशों की मदद कर रहा भारत
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज उस स्थित में है, जो कि दूसरे देशों की मदद कर रहा है. जेंडर एक्यूलिटी में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. मोदी जी ने जेंडर एक्यूलिटी को लेकर का बहुत बड़ा कदम उठाया है. पुरुष और महिलाओं की समानता के लिए कार्य किया जा रहा है. ‘एक सफर हम सफर’ पत्नी पर लिखी किताब में मेघवाल ने कहा कि ‘एक सफर हमसफर’ किताब मैंने खुद अपनी पत्नी पर लिखी है. मेरी सफलता मेरी पत्नी के कारण है, जिसमें मैंने वर्णन किया है.
पूर्ण बहुमत के साथ आ रही सरकार
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि चाचा भतीजा कितने भी एक हो जायें, लेकिन सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी. इस बार यूपी में भाजपा फिर से सरकार बना रही है. ब्रज क्षेत्र में पूरी 65 सीटों पर भाजपा जीत रही है और पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, Atal Bihari Vajpayee Jayanti, Union Minister Arjun Ram Meghwal, UP news