आगरा. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है. इसी कड़ी में आगरा (Agra) के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक जितेंद्र वर्मा ने भाजपा (BJP) का साथ छोड़ दिया है. विधायक जितेंद्र वर्मा का टिकट कटने के बाद रविवार को वह साइकिल पर सवार हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव को इस्तीफा भेजने के बाद लखनऊ में उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया है. सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा बाह विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.
जितेंद्र वर्मा के भाजपा छोड़ने की कई दिनों से अटकलें चल रही थीं. भाजपा ने उनका टिकट काटकर बसपा से आए पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. तभी से जितेंद्र वर्मा के पार्टी छोड़ने की चर्चाएं थीं लेकिन किन्हीं कारणों से वह उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही थी.
इस बीच बसपा से चुनाव लड़ने की भी चर्चा चली. वहीं, सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के रूप में भी फतेहाबाद से उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए गए.
मगर, सभी चर्चाओं को दरकिनार करते हुए वह सपा में शामिल हो गए हैं. निवर्तमान जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने विधायक जितेंद्र वर्मा के सपा में शामिल होने के साथ ही उनको जिलाध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है.
टिकट कटने के बाद आगरा में यह पहला बड़ा फेरबदल है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, Akhilesh yadav, Bjp government, CM Yogi, Samajwadi party, Swatantra dev singh, UP Assembly Election 2022, UP BJP, UP Election 2022, UP politics