उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है और 21 जनवरी तक नामांकन होने हैं.आज आगरा के जिला मुख्यालय पर पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार ने कोंग्रेस पार्टी से पर्चा दाखिल किया.रामनाथ सिकरवार अब खैरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.पूर्व फौजी रामनाथ सिकरवार ने पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.
कांग्रेस के टिकट पर खैरागढ़ से लड़ रहे हैं पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार चुनाव
खैरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है.रामनाथ सिकरवार 2004 में सेना से रिटायर हुए थे.उसके बाद लगातार शिक्षा ,स्वास्थ्य ,छात्र ,युवा ,किसानों के मुद्दों को लेकर क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ आंदोलन भी करते हैं.इन्होंने ने अपना एक संगठन चलाया जिसका नाम लक्ष्मण सेना था.लक्ष्मण सेना से उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के रूप में लड़ाई भी लड़ी थी.इतना ही नही 2015 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जिला पंचायत सदस्य भी बने थे.
युवाओं के बीच में काफी फेमस हैं रामनाथ सिकरवार
पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार युवाओं के बीच में काफी फेमस हैं.उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग हजारों में है.क्षेत्र में रामनाथ सिकरवार चर्चा में अक्सर बने रहते हैं.इन्होंने अपने संगठन से युवाओं को जोड़ा है.इसके साथ ही किसान आंदोलन में भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी.जिसकी वजह से उन्हें अलग ही पहचान मिली.
ऐसा क्या हुआ कि पूर्व फौजी कोंग्रेस के टिकट पर उतर गए चुनाव मैदान में
रामनाथ सिंह बताते हैं कि 2004 में सेना से रिटायर होकर अपने घर वापस आए थे.उन्हें लगा था कि जिस तरह का अनुशासन सेना में होता है ठीक उसी तरह सरकारी सिस्टम में भी होगा.लेकिन एक बार उन्हें सरकारी अधिकारियों से कोई काम पड़ा और उनका वह काम नहीं हुआ.उन्हें एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर घुमाया गया.इस सरकारी सिस्टम को देखकर वे बेहद दुखी हुए थे.तब से उन्होंने ठाना था कि अब वे राजनीति में आकर समाज सेवा करेंगे.
विधायक बनने के बाद शिक्षा पर करेंगे सबसे ज्यादा काम
पूर्व सैनिक रामनाथ सिकरवार बताते हैं कि अगर जनता ने प्यार दिया और वह विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे तो सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को लेकर काम करेंगे .यहां सरकारी स्कूलों का हालत बहुत खस्ता है.इसके साथ ही युवाओं को आर्मी में भर्ती की तैयारी के लिए यहां पर एक ट्रेनिंग सेंटर भी खुलवाएंगे.
(रिपोर्ट:- हरीकान्त शर्मा )
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news