चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी से आगरा में होना है. अब ऐसे में बात जनता की होगी. जनता अब 2017 में प्रत्याशियों के द्वारा किए गए वायदों को टटोल रही है. अपनी विधानसभा में हुए 5 सालों में विकास कार्यों के बारे में मीडिया के सामने रख रही है .ऐसे में आज हमने आगरा के कैंट विधानसभा का जायजा लिया.इस विधानसभा के वर्तमान विधायक बीजेपी के जी एस धर्मेश हैं. 2017 में बसपा के गुटियारी लाल दुबे को हराया था. इससे पहले गुटियारी लाल दुबे वहां से विधायक थे. अब इन 5 सालों में कितना काम विधायक ने करवाया ये जनता ही बताएगी.
विकास के नाम पर लोगों ने दी मिली – जुली प्रतिक्रियाजब हमने आगरा विधानसभा कैंट का हाल जाना तो लोगों ने अपने- अपनी क्षेत्रों की समस्याएं गिनाई. जिसमें से कई क्षेत्रों में विकास काम अच्छे से हुआ तो कई लोगों ने कहा कि विधायक जी 5 सालों में चेहरा दिखाने तक नहीं आए .इस बार बीजेपी ने फिर से जीएस धर्मेश पर दांव खेला है विधानसभा में तीन लाख 83 हजार के आसपास मतदाता हैं.
जो कराएगा विकास उसे मिलेगा वोट
आगरा छावनी विधानसभा के लोगों का कहना है कि हमें इस बार विकास कराने वाला प्रत्याशी चाहिए.हालाकि इस चुनावों में महंगाई यहां के लोगों का अहम मुद्दा रहेगी. लेकिन इस बार प्रत्याशी वही होगा जो लोगों के मुद्दों पर काम करें. उनके यहां की छोटी-बड़ी समस्याओं को विधान सभा में उठाने का काम करें. छावनी विधानसभा में कई जगह सड़कें खराब हैं.इन समस्याओं पर जो विधायक काम करेगा औऱ आगे भी विकास के नाम पर उसी विधायक को यहां के लोग विधानसभा में चुनकर भेजेंगे .
( हरिकांत शर्मा की रिपोर्ट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Election 2022