आगरा में चौहरे हत्याकांड से हड़कंप
आगरा. ताज नगरी आगरा (Agra News) में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या (Murder) से हड़कम्प मच गया. चार लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से चारों की हत्या की गई है. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली के फुलट्टी रिहायशी एरिया में हुई. 22 जुलाई की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों के शव खून से लथपथ पड़े हैं. चार लोगों की हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे और सीओ कोतवाली अर्चना सिंह भी पहुंच गईं. चार लोगों की हत्या किसने और क्यों की है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि महिला के पति सुनील से विवाद चल रहा था. जानकारी मिली है कि दो साल पहले दोनों का तलाक भी हो गया था, जिसके बाद से महिला अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ घर में रह रही थी. पूछताछ के लिए महिला के पति सुनील को बुलाया गया है.
महिला और उसके तीनों बच्चों की हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. मौका-ए- वारदात पर डॉग स्क्वॉयड को भी लगाया गया. इसके अलावा फ़ॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस कई नज़रिए से जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल इस बात का इंतज़ार किया जा रहा है कि आखिर किसने और किस वजह से इन चारों की बेरहमी से हत्या की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Up crime news, UP police
IND vs AUS: वर्ल्ड कप नहीं...बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है रोहित शर्मा के लिए बड़ा चैलेंज! जानें क्या है वजह?
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!