उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ निकाली गई रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. क्या समाजवादी पार्टी पाकिस्तान से संचालित हो रही है? इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसमें दिख रहे लोगों की पहचान की है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है उसमें पंकज सिंह, आरिफ खान, चंदप्रकाश, दीपक वाल्मीकि और मधुकर सिंह के नाम शामिल है. पुलिस ने इस मामले में नामजद सभी लोगों को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वायरल हुए इस वीडियो को न्यूज़ 18 बिल्कुल भी पुष्टि नहीं करता.
अखिलेश यादव को माफ़ी मांगनी चाहिए: राकेश सिन्हा
पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगने के मामले में बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने कहा है कि ये राष्ट्रद्रोह का मामला है. समाजवादी पार्टी ऐसे लोगों को उत्साहित करती है जो देश की संप्रभुता पर चोट करते है. अखिलेश यादव को माफ़ी मांगनी चाहिए और जवाब देना होगा. ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए. सत्ता से बाहर निकले पर अखिलेश यादव मोतियाबिंद के शिकार हो गए हैं. उन्हें अच्छे और बुरे का पता नहीं चल रहा.
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने क्या कहा
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला का बयान आतंकियों के पकड़े जाने पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं कि बीजेपी और पुलिस पर भरोसा नहीं है और अब आगरा में उनके कार्यकर्ता सपा कार्यकर्ता पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाते हैं. यानी उन्हें हिंदुस्तान पसंद नहीं है पाकिस्तान पसंद है. आखिर कितना नीचे गिरेंगे अखिलेश जी पुलिस पर भरोसा नहीं है देश पर भरोसा नहीं है. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं 2022 में जनता आपको माकूल जवाब देगी.
यह पूरी तरह से प्लान किया गया है: अबु आजमी
सपा नेता अबु आजमी ने कहा कि यह पूरी तरह से प्लान किया गया है. सपा का कोई भी कार्यकर्ता पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगा सकता है. कोई भी मुसलमान यह नारा नहीं लगा सकता है. यह सब दूसरी पार्टी ने अपने किसी को भेज कर यह नारे लगवाए है और सपा को बदनाम करने की कोशिश है. यूपी में चुनाव आ रहे है, ऐसे वीडियो आपको अब हर रोज दिखने को मिलेंगे. सब पॉलराईजेशन है.
क्या बोले आगरा के एसएसपी मुनिराज
एसएसपी ने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान, ज्ञापन देकर लौट रहे कुछ व्यक्तियों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से संबंधित वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेकर, अभियोग पंजीकृत करते हुए, 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
.
Tags: Abu Azmi, Agra news, Akhilesh yadav, Pakistan Zindabad slogan, Rakesh Sinha, Samajwadi party, SP, UP news, Uttar pradesh news