UP Weather: इटावा-आगरा में आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
रिपोर्ट: शिव कुमार
आगरा. आगरा और इटावा में होली के दिन बिन मौसम बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि से किसानों को बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होने से किसानों की गेहूं, सरसों, चना और आलू की फसल नष्ट हुई है. आलू के खेत जलमग्न होने से आलू खराब होने की आशंका जताई जा रही है. कुदरत की मार से परेशान हुए किसान फसलें बर्बाद होने से चिंतित हैं. ओलावृष्टि और बारिश की वजह से किसानों के लिए होली का त्योहार फीका पड़ गया.
किसानों का कहना है कि अब प्रशासन ही हमारी मदद करे. हम तो बर्बाद होने की कगार पर हैं. किसान प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं. ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के दर्जनभर गांव में किसानों की फसल को ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. उधर इटावा जिले में भी जबरदस्त धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. धूल भरी आंधी ने होली पर्व पर खलल डाला. मौसम में एकाएक बदलाव से लोगों के सामने खड़ी मुसीबत हो गई. आंधी तूफान के बाद जोरदार बरसात भी शुरू हो गई. बरसात के बाद तापमान में खासी गिरावट देखी जा रही है. कृषि वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि इस बरसात से किसानों की फसलों का खासा नुकसान होगा.
वहीं, पक्षिमी विक्षोभ का असर आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य यूपी के जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी आईएमडी ने जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Etawah news, UP Weather, UP weather alert