आगरा. उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन निजी कोविड अस्पताल उनको लड़ाई को रोक रहे हैं. आगरा में एक निजी अस्पताल की मनमानी देखने को मिली। आगरा के पुरुषोत्तम दास हॉस्पिटल में कोविड सुधीर वर्मा को भर्ती कराया गया था. प्रशासन ने 5 रेमडिसिवर इंजेक्शन जारी कर दिए. 4 घण्टे तक हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इंजेक्शन के बारे में बताया ही नहीं. जब मरीज की हालत गंभीर हो गयी तो महज एक इंजेक्शन लगाया गया. पीड़ित का बेटा और उसके परिचित लगातार प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। इसी तरह से तमाम निजी अस्पतालों की शिकायतें मिल रहीं हैं लेकिन प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है.