जी-20 डेलीकेट्स के ताजमहल और आगारा किला भ्रमण के कारण दोनों स्मारक एक दिन के लिए बंद रहेगी.
रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा
आगरा: अगर आप भी इस वैलेंटाइन वीक पर ताजनगरी में ताजमहल देखने आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आगरा में G-20 समिट की महत्वपूर्ण बैठक फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल यहां तीन दिनों तक रहेगा. ये विशेष अतिथि ताजमहल व आगरा किला भी देखेंगे. इसलिए एक दिन के लिए इन दोनों ऐतिहासिक स्थलों को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा.
जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी को प्रतिनिधिमंडल देर रात तक आगरा पहुंच जाएगा. वहीं, अगले दिन 11 फरवरी को महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे. फिर 12 फरवरी को ये अतिथि ताजमहल, आगरा किला और बेबी ताज कहे जाने वाले एत्माद्दौला को निहारेंगे. इस दिन आम पर्यटकों के लिए आगरा किला और ताजमहल को पूरे दिन बंद रखा जाएगा. पहले यह सूचना थी कि इन दोनों स्मारकों को चार घंटे के लिए बंद किया जाना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया गया.
ऑनलाइन टिकट भी नहीं होंगे जारी
आगरा के पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया है कि पहले ताजमहल को 12 फरवरी को 4 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन डेलीगेट्स का समय तय नहीं था. अब समय तय होने के बाद ताजमहल और आगरा किला को आम पर्यटकों के लिए 12 तारीख को पूरे दिन बंद रखा जाएगा. बताया कि इस दिन ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट भी जारी नहीं होंगे. वहीं बेबी ताज एत्माद्दौला को लेकर कोई भी फैसला 10 फरवरी को लिया जाएगा.
बता दें कि अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ताजमहल को अमूमन कुछ घंटों के लिए ही आम लोगों के लिए बंद किया जाता था. लेकिन यह पहला मौका है, जब G-20 समिट के अतिथियों के लिए इस प्रेम की निशानी को पूरे दिन बंद रखा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Taj mahal, UP news, Valentine week
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु