होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Vande Bharat Train Speed: गोली की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी वंदे भारत, कुछ ही सेकंड में पकड़ी 160KM की स्पीड

Vande Bharat Train Speed: गोली की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी वंदे भारत, कुछ ही सेकंड में पकड़ी 160KM की स्पीड

X
वंदे

वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Train Speed: वंदे भारत एक्सप्रेस कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यह हाई स्पीड ट्रेन भी है. ट्रेन ...अधिक पढ़ें

हरिकांत शर्मा
आगरा. अपनी रफ्तार से लोहा मनवाने वाली वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को आगरा में तीसरी बार ट्रॉयल हुआ. वंदे भारत ट्रेन ने आगरा कैंट से दिल्ली के रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई.ये ट्रेन का ट्रायल रन है इसके लिए रात को ही सारी तैयारी कर ली गयी थी. कैंट रेलवे स्टेशन पर रेक पहले ही पहुंचाया जा चुका था और आज इस ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी.

वंदे भारत ट्रेन3:05 बजे कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर 3:14 पर पहुंची. यहां पर ट्रेन की स्पीड क़रीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी. बिलोचपुरा स्टेशन क्रॉस करने के बाद ट्रेन की रफ्तार 160 तक पहुंच गई. दिल्ली पहुंचने का समय 1:45 घंटे बताया जा रहा है. ट्रेन शाम को दिल्ली से आगरा के लिए लगभग 7:30 बजे पहुंचेगी. सब कुछ ठीक रहा तो ट्रायल सफल माना जाएगा.

यह वंदे भारत ट्रेन की खासियत

आपके शहर से (आगरा)

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यह हाई स्पीड ट्रेन भी है. ट्रेन में ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे और बायो टॉयलेट जैसी विशेषताएं मौजूद होती हैं. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार तक जा सकती है. वंदे भारत ट्रेन 100 फ़ीसदी स्वदेशी है. इनकी खासियत है कि यह बेहद कम समय में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ट्रेन को 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने में महज 52 सेकंड लगते हैं. ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए हैं. ट्रेन में इस तरह की सीटिंग हैं जो कि 180 डिग्री घूम जाती हैं.

कहां चली थी देश की पहली बंदे भारत ?

देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन 18 फरवरी 2019 को चलाई गई थी. देश की राजधानी दिल्ली और वाराणसी के बीच में इसका ट्रायल हुआ था. ये ट्रेन प्रयागराज और कानपुर में रूकती है. दिल्ली से वाराणसी यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के 5 दिनों में चलाई जाती है. फिलहाल आज मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. ट्रेन भोपाल से होते हुए दिल्ली के रास्ते गुजरेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर भी रोकी जाएगी. जिससे आगरा वासियों को बेहद फायदा पहुंचेगा. बेहद कम समय में वह भोपाल दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे.

Tags: Agra news, Delhi, Uttar pradesh news, Vande Matram

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें