होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra Building Collapse: धर्मशाला हादसे के बाद पीड़ितों में दहशत, पलायन को मजबूर लोगों का छलका दर्द!

Agra Building Collapse: धर्मशाला हादसे के बाद पीड़ितों में दहशत, पलायन को मजबूर लोगों का छलका दर्द!

Agra News: इस घटना में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मकान पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गए हैं. बिना मानकों के हो रही ख ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा

आगरा. आगरा में धर्मशाला की घटना के बाद अब लोगों के जेहन में डर इस कदर भर गया है कि वह अपना टूटा फूटा मकान छोड़कर पलायन कर रहे हैं. जी हां गुरुवार को आगरा सिटी रोड घटिया के पास 100 साल पुरानी धर्मशाला को तोड़कर बनाया जा रहा था. बेसमेंट की खुदाई बिना मानकों के हो रही थी, ज़्यादा खुदाई के वजह से आसपास के आधा दर्जन मकान जमींदोज हो गए. जिन लोगों के मकान जमींदोज हुए हैं, उनके सर के ऊपर से तो छत छिन गई है. पड़ोसी भी इसकी चपेट में आ गए हैं. आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मकानों में दरारें आ गई हैं. अब यह लोग नए आशियाने की तलाश में पलायन कर रहे हैं , घरों से सामान निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं,क्योंकि उन्हें डर है कि जिस तरह पड़ोसियों के मकान भरभरा कर गिर पड़े हैं. उनके मकान भी ना गिर जाएं.

सिर के ऊपर से छिन गई छत
इस घटना में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मकान पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गए हैं. बिना मानकों के हो रही खुदाई का खामियाजा गली में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है. इन सर्द रातों में इनके ऊपर से छत उड़ गई है. अब ऐसे में यह लोग सड़क पर आ गए हैं. इसी गली की निवासी आरती शर्मा बताती हैं कि उनके पति का कई साल पहले स्वर्गवास हो गया था.

आपके शहर से (आगरा)

तीन लड़की और एक लड़का है. मकान पूरी तरीके से बर्बाद हो गया है. रहने लायक नहीं है. पूरी तरह से सड़क पर आ गई है. अब ऐसे में नया मकान कैसे बनवाएं ? यही सोच-सोचकर आंखों में आंसू भर आते हैं.

कई बार वीडियो हुआ था वायरल
वहीं पेशे से बाइक मैकेनिक 44 वर्षीय बॉबी बताते हैं कि पूर्वजों के मकान की जगह 6 महीने पहले ही नया मकान बनवाया था. इस घटना की वजह से घर मे बडी दरारें आ गयी है. जिसकी वजह से प्रशासन ने उन्हें घर में रहने के लिए मना किया है. घर में 5 सदस्य हैं .सारा सामान इकट्ठा करके पास की ही धर्मशाला में रहने को मजबूर हैं. बॉबी और आरती की ही तरह ऐसे ही आधा दर्जन से ज्यादा लोग हैं, जिनके मकान उजड़ गए हैं. जिनके मकान बच गए हैं उनके मकानों में दरारे आ गई है और वह पलायन कर रहे हैं.

इन लोगों के आरोप है कि रात में भी गुपचुप तरीके से बिना मानकों के जेसीबी के द्वारा खुदाई होती थी. कई बार वीडियो बनाकर हमने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया. प्रशासन को भी बताया. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. प्रशासन की अनदेखी की वजह से उनका घर उजड़ गया और वह सड़क पर आ गए हैं.

Tags: Agra news, Building collapsed news, CM Yogi, Uttar pradesh news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें