आगरा में सूरज अपने तेवर चढ़ाए हुए है.लगातार आसमान से आग बरस रही है.इतना ही नहीं आगरा में गर्मी ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.मार्च महीने में 2009 में बारिश न होने की वजह से 42 सेल्सियस डिग्री तापमान रहा था.गर्मी से पारा तेजी से चढ़ा है और आगरा में 42.3 पहुंच गया है.झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया है.प्रदेश में आगरा सबसे गर्म शहरों में दूसरे नंबर पर रहा है.तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है.मार्च का महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है.हालात इतने खराब हैं कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगे हालात और खराब होने वाले हैं.
गर्मी से बचने के एक्सपोर्ट्स के सुझाव
एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि बच्चों को विशेष रूप से गर्मी से बचाने की जरूरत है .बच्चों और बुजुर्गों को तेज धूप में बाहर निकलने ना दें.पूरी बाजू के कपड़े पहनकर ही धूप में निकलें.शरीर के अंदर पानी की कमी ना होने दें.थोड़ी-थोड़ी देर में तरल पदार्थ पीते रहें.पानी की कमी से हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन होने की आशंका बनी रहती है.बाहर का खाना बिल्कुल भी ना खाएं.चिकनाई युक्त व मसाले दार खाने से बचें.जहां तक संभव हो चाय और कॉफी पीने से बचना चाहिए.
( रिपोर्ट :- हरीकान्त शर्मा )
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |