परवेज मुशर्रफ ने शिखर वार्ता के बाद अपनी पत्नी सबा मुशर्रफ के साथ ताजमहल का दीदार किया था
रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा
आगरा . ताज नगरी आगरा में इन दिनों G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज चल रही है लेकिन भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के आगरा सम्मेलन वार्ता एक बार फिर से लोगों के जेहन में ताजा हो गई है. दरअसल जिस तरह से आगरा को सजाया जा रहा है कभी ऐसे ही भव्य रूप दिया गया थE,जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आगरा आए थे. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो चुका है . लंबे समय से उनका इलाज दुबई के एक अस्पताल में चल रहा था और उन्होंने वहां आखिरी सांस ली.
आगरा शहर से परवेज मुशर्रफ का लंबा रिश्ता तो नहीं था, लेकिन उन्हें शहर बेहद पसंद आया. बात 2001 की है जब अटल बिहारी वाजपेई देश के प्रधानमंत्री थे और आगरा में 15, 16 जुलाई 2001 को होटल जेपी पैलेस में शिखर वार्ता हुई थी. आजाद भारत में यह पहला शिखर सम्मेलन था. पूरे विश्व की निगाहें इस सम्मेलन में थी. लेकिन परवेज मुशर्रफ की निगाहें आगरा के ताजमहल पर ज्यादा टिकी थी.
जब पत्नी के साथ परवेज मुशर्रफ ने निहारा ताज
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने शिखर वार्ता के बाद अपनी पत्नी सबा मुशर्रफ के साथ ताजमहल का दीदार किया था. बकायदा पत्नी के साथ वातानुकूल बैटरी की बस में बैठकर ताजमहल पहुंचे. उनके स्वागत के लिए पूरे ताजगंज को अलग ही रंग में रंग दिया गया था. उस समय के चश्मदीद बताते हैं कि जब परवेज मुशर्रफ ताजमहल देखने के लिए अपनी पत्नी के साथ आए थे, तो ताजमहल में मरम्मत का काम चल रहा था.
जब मुशर्रफ ने करीब से देखी मुमताज और शाहजहां की असली कब्र
भले ही शिखर वार्ता सम्मेलन सफल ना हुआ हो ,लेकिन परवेज मुशर्रफ का आगरा आना सफल माना गया. उन्हें ताजमहल देखने की बहुत इच्छा थी .ताज महल में निहारने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी संग शाहजहां और मुमताज की असली कब्र देखने की इच्छा जाहिर की थी. आमतौर पर यह कब्र पर्यटकों के लिए बंद होती हैं .साल में एक बार इन क़ब्रो को खोला जाता है. लेकिन परवेज मुशर्रफ को ताजमहल के प्रति ऐसी दीवानगी थी , असली कब्र देखे बिना लौटना मुनासिब नहीं समझा. ताजमहल की खूबसूरती देखकर परवेज मुशर्रफ से खिल उठे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pervez musharraf