यूपी के आगरा में एक महिला अपने पति और पिता के इलाज के लिए भीख मांगने को मजबूर है. यह घर-घर जाकर रोते हुए लोगों से भीख मांग रही है. इसके पति-पिता और बच्चों को कुछ दिन पहले तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. तब से ही वह लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित गरीब आवास योजना में रहने वाली सुनीता इन दिनों अपनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घर जाकर उनसे मदद की गुहार लगा रही है. लोग भी अपनी क्षमता के अनुसार इसकी मदद कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक 19 जून की रात तेज रफ्तार कार ने इसके पति पंकज, पिता और दो बच्चियों को कुचल दिया था. इस हादसे में सभी बुरी तरह घायल हो गए. इनके इलाज में सुनीता अब तक दो लाख रुपए खर्च कर चुकी है, जोकि घर का सारा सामान, भैंस और गेहूं बेचकर इकट्ठे हुए थे.
रुपयों की कमी के चलते अब वह भीख मांगने तक को मजबूर है. रोज सुबह सुनीता अपनी मासूम बच्ची के साथ घर-घर जाकर कुंडी खटखटाती है और लोगों से मदद के लिए भीख मांगती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 28, 2017, 11:13 IST