मैनपुरी. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव के नतीज़ों के बाद से ही अखिलेश से नाराज़ बताए जा रहे शिवपाल यादव की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं. इस बीच मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने उनके चाचा शिवपाल को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है. चाचा को जल्दी से पार्टी में ले ले.
अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन बीजेपी ये बताए कि चाचा को लेकर वो इतनी खुश क्यों है. बीजेपी के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं. आप खुद सोचें, भाजपा के लोग देरी क्यों कर रहे हैं. आपको सोचना चाहिए कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है.’
ये भी पढ़ें- बांदा में फांसी के फंदे से लटका मिला भाजपा नेत्री का शव, पति फरार
बता दें कि शिवपाल यादव ने सपा के साइकिल चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव नतीजों के बाद इस मामले पर उन्होंने सपा में खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस किया और बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात और फिर इसके बाद ट्विटर पर उन्हें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करने के बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पैरों पर गिरकर रोने लगा बीजेपी का बूथ अध्यक्ष, जानें वजह
वहीं आजकल आजम खान का मुद्दा भी अखिलेश यादव को खासा परेशान कर रहा है. आजम खान को लेकर सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा जेल में बंद विधायक आजम खान के साथ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘आश्चर्य है कि जो अब खुद को आजम खान के हितैषी के रूप में दिखा रहे हैं, वे लोग उस समय कहां थे, जब भाजपा और कांग्रेस उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित मामले दर्ज कर रही थी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Samajwadi party, Shivpal Yadav