रिपोर्ट : वसीम अहमद
अलीगढ़. हिंसा के माहौल में ही शांति की याद आती है और चाह से ही राह बनती है. बढ़ रहे सांप्रदायिक अलगाव में भाईचारे का संदेश देने की बात कहते हुए एक युवक कई देशों की साइकिल यात्रा पर निकला है. अपनी साइकिल पर रास्ते की जरूरत का कुछ सामान लादकर अलीगढ़ से चला यह युवक देश के 20 राज्यों के साथ ही 12 देशों की यात्रा के दौरान करीब 42000 किलोमीटर साइकिल चलाने वाला है. अपने इस अनोखे वर्ल्ड टूर के बारे में न्यूज़18 के साथ इस युवक ने खास बातचीत की.
अलीगढ़ के जमालपुर के रहने वाले शाहनवाज नाम के इस युवक ने जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम के बीच की दीवार गिराने के लिए एक बड़ी यात्रा का संकल्प लिया है. शाहनवाज ने बताया वह देश के कई राज्यों के साथ-साथ अन्य देशों में भी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ाने के लिए वर्ल्ड टूर कर रहे हैं. सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शाहनवाज़ की इस कोशिश का शहर के कई लोगों ने स्वागत किया.
शाहनवाज ने बताया कि वह यूपी से चलकर शिमला, मनाली, देहरादून जैसे शहरों से होते हुए उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख, सिक्किम जैसे 20 भारतीय राज्यों में साइकिल चलाते हुए गुजरेंगे. इसके बाद भारत के कई पड़ोसी देशों में भी साइकिल यात्रा करते हुए भाईचारे का संदेश देंगे. शाहनवाज ने अपनी जरूरत के हिसाब के कपड़े, कुछ दवाइयां और कुछ राशन अपने साथ कैरी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Bicycle
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी एक्ट्रेस, टीम इंडिया के स्टार से हुआ प्यार, पहली बीवी से तलाक दिलवा की शादी
Pushpa की खूंखार खलनायक में आया गजब का निखार, बॉडी शेम की हुई थीं शिकार, अब हो गईं इतनी फिट
क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!