अलीगढ़:-जहरीली शराब कांड में आया नया मोड़,शराब माफिया का कथित ऑडियो हुआ वायरल
जहरीली शराब कांड में हुई 109 लोगों की मौत के मामले ने फिर एक बार तूल पकड़ लिया है.इसकी वजह एक ऑडियों है जो जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा और मदन गोपाल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो अब सामने आया है.जिसमें दोनों मुख्य आरोपी जहरीली शराब बनाने और उसके बेचने की बात कर रहे है माना जा रहा हैकि आरोपियों के खिलाफ सामने आया ऑडियों एक अहम साबुत के तौर पर लिया जा सकता है.
एक साल पहले जहरीली शराब पीने से अलीगढ़ में ही 109 लोगों की मौत हुई थी.जिसको लेकर विपक्ष मौजूदा सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर खासा हमलावर रही थी.इस मामले में अलीगढ़ पुलिस ने जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपियों के साथ 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके साथ ही शासन के निर्देश पर अलीगढ पुलिस और जिला प्रशासन ने शराब कांड के आरोपियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी जब्त कर लिया था.अलीगढ पुलिस इस पूरे मामले को लेकर अभी भी कार्यवाही में जुटी हुई है.
लेकिन अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है क्योंकि मंगलवार को सोशल मीडिया पर ऑडियों वायरल हो रहा है.इस ऑडियों ने उन परिवारों के जख्मों कुरेदने का काम किया है.जिन परिवारों ने जहरीली शराब कांड में अपने परिवार के सदस्यों को गवा दिया था.बताते चले यह ऑडियों शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा और मदन गोपाल के बीच हुई बातचीत की है.जिसमें दोनों आरोपी जहरीली शराब बनाने से लेकर उसको जनपद अलीगढ़ के साथ पड़ोसी जनपदों की तरह से बेचा जाना इस बारे में बात करते हुए सुनाई दे रहा है.डिप्टी एसपी श्वेताभ पांडे ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि वायरल ऑडियो शराब माफिया ऋषि शर्मा और मदन गोपाल का है.यह ऑडियो पुलिस कार्रवाई में काफी अहम सबूत का काम करेगा काफी दिनों से धरने पर बैठे ऋषि शर्मा और अनिल चौधरी के परिवारों को जल्द से जल्द हटवाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news, Poisonous liquor scandal
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट