अलीगढ़ की मुक्केबाज भारती शर्मा अपनी छोटी उम्र में बड़ा पंच लगा रही हैं.अब उन्हें ट्रायल देने के लिए रोहतक बुलाया गया है.अगर ट्रायल मे सफल रही तो वह एशियन चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.भारती शर्मा अपने छोटे खेल कैरियर में पंच से कई पदक जीतकर जिले का मान बढ़ा चुकी हैं.भारती शर्मा 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती हैं.जब वह 10 साल की थी तब वह मुक्केबाजी सीखने के लिए बॉक्सिंग रिंग पर उतरी थीं अब वह 17 साल की है लेकिन ख्वाब उम्र से कहीं ज्यादा बड़े हैं उनका ख्वाब भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतना है.
जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर गांव भवीगढ़ की रहने वाली भारतीय शर्मा के पिता का नाम चैतन्य प्रकाश शर्मा है.भारती शर्मा डीएस कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.भारतीय शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षक सोम प्रकाश गॉड व प्रलय शर्मा की देखरेख में मुक्केबाजी का अभ्यास कर रही है.उन्होंने कहा कि उन्हें एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए बुलाया गया है यह ट्रायल एनडीए रोहतक हरियाणा में 3 जनवरी से 8 जनवरी 2022 तक रहेगा ट्रायल में सफल रहीं तो भारतीय जिले की पहली महिला मुक्केबाज होंगी जो एशियन चैंपियनशिप में खेलेंगी.
भारती शर्मा की उपलब्धियां:– ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी-2021 में डॉ. बीआरए विवि टीम का प्रतिनिधित्व.
– राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2021 सोनीपत हरियाणा प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व.
– राज्य स्तरीय चयन के लिए ट्रायल-2021 मेरठ प्रथम स्थान.
– यूपी स्टेट जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2018 झांसी में स्वर्ण पदक.
– जनपदीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2018 में स्वर्ण पदक.
– 20वीं यूपी स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2017 में रजत पदक.
– जनपदीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2017 में स्वर्ण पदक.
– जनपदीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2016 में स्वर्ण पदक.
– यूपी स्टेट सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2015 में कांस्य पदक.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news
ऑस्ट्रेलिया का बाहुबली, अकेले भारत के 13 खिलाड़ियों पर पड़ा भारी, टीम इंडिया ने ऐसे किया सरेंडर
पहली फिल्म हिट, फिर नहीं चला इन 8 एक्ट्रेस का करियर, कुछ को अब पहचानना हुआ मुश्किल, लिस्ट है हैरान करने वाली
धोनी की तरह लगाता था ‘अनोखा शॉट’, वर्ल्ड कप जिताया, फिर भी नहीं चमका करियर, अब कहां है माही का खास दोस्त?