पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है.किसानों का कहना है कि मौसम ऐसा ही रहा तो उनकी मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा,खेतों में गेहूं, सरसों, आलू और प्याज की फसल खड़ी हुई है ओलावृष्टि से यह फसल बर्बाद होती नजर आ रही है.
अलीगढ़ में आज भी पूरे दिन धूप नहीं निकली और बूंदाबांदी लगातार होती रही जिसके चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.किसानों की गेहूं, सरसों, आलू, बरसीम, प्याज की फसलें खेत में खड़ी हुई हैं. ओलावृष्टि से किसानों की काफी फसलें प्रभावित हुई हैं. किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं जिन क्षेत्रों में ज्यादा ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई हैं वहां लेखपाल क्षेत्र का दौराकर किसानों को हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं.जनपद में ज्यादा बारिश के चलते गेहूं की फसल के साथ सब्जियों को भी काफी खतरा बना हुआ है.
लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है खासकर उन फसलों को जिनमें पहले पानी दिया जा चुका है. इसके अलावा जिन किसानों ने खेतों में आलू गोभी, धनिया, गाजर, मूली व अन्य फसलें रोपित की हैं उन फसलों को नुकसान होने का खतरा ज्यादा बना हुआ है बारिश में सरसों के पौधे के फूल भी छठ सकते हैं इस में सरसों के उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aligarh news
Kajal Aggarwal ने गिनाई हिंदी सिनेमा की खामियां, साउथ इंडस्ट्री को बताया फ्रेंडली, बोलीं, बॉलीवुड में..
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम